#irfaankhanreturns अभिनेता इरफान खान कैंसर से जंग जीतकर लौट आए हैं। इस खबर से उनके फैन्स काफी खुश है। लंदन में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के इलाज के बाद इरफान खान भारत लौटे हैं. 52 वर्षीय अभिनेता ने पिछले साल मार्च में बताया था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं.
#irfaankhanreturns उसके बाद से ही वह सुर्खियों से दूर थे. एक सूत्र ने बताया, वह इंग्लैंड से भारत वापस आ गये हैं. इस तरह की खबरें थीं कि इरफान का यहां शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन सूत्र ने इससे इनकार करते हुए कहा, उन्होंने यहां कोई इलाज नहीं कराया है.
#irfaankhanreturns यह अभी अस्पष्ट है कि अभिनेता काम पर कब लौटेंगे और कब ‘हिन्दी मीडियम 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे. यह फिल्म 2017 में आयी कॉमेडी ड्रामा का सीक्वल है. खान ने ‘पान सिंह तोमर’, ‘हासिल’, ‘मकबूल’ और ‘पीकू’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है.
#irfaankhanreturns वहीं ‘द नेमसेक’, ‘लाइफ ऑफ पाई’ और ‘जुरासिक वर्ल्ड’ जैसी पश्चिमी फिल्मों के जरिये भी खुद को स्थापित किया है.