Internship is the golden period of career life-किसी भी संस्थान में इंटर्नशिप (Internship) के लिये एप्लाई करने से पहले जान लें कि यह वह सुनहरा दौर है, जो आपके लिये कई मौके मुहैया करा सकता है। इस दौरान आप जो कुछ भी सीखते हैं, वह अनुभव आपकी प्रोफेशनल लाइफ में आगे बढ़ने में मददगार साबित होता है। वर्कप्लेस पर व्यवहार कुशलता से लेकर आपकी अलर्टनेस और परफोरमेंस, काम के प्रति समर्पण, वक्त की कद्र और अपनी काबिलियत को साबित कर पाने का हुनर ये कुछ ऐसी चीजें हैं, जो आपको आपके फेवरेट संस्थान में जॉब दिलाने में भी मदद कर सकती हैं। जानिये कुछ और अहम बातें….
कई तरह की होती हैं इंटर्नशिप्स
सबसे पहले जान लें कि दो तरह की इंटर्नशिप होती है। पेड और नॉन पेड। यह आपकी समझ पर डिपेंड करता है कि आप किसे चुनते हैं। कोर्स के मुताबिक इंटर्नशिप के प्रकार भी अलग-अलग होते हैं। आमतौर पर हम Semester, Quarterly, Summer, Spring or Winter Internships के बारे में बात करते हैं । इसके अलावा भी कुछ और फील्ड में इंटर्नशिप होती है, इनमें Marketing Internship, Finance Internship, Fine Art Internship, PR Internship or Technology Internship शामिल हैं। आजकल तो ऑन लोकेशन या वर्चुअल इंटर्नशिप भी होती है ।
Internship is the golden period of career life-HOW TO APPLY
ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं। Internship.com, Looksharp, Internmatch, Uturn केवल आपके लिये है। सबसे पहले यह पता करें कि इंटर्नशिप करनी कहां हैं। इस इंस्टीट्यूट के बारे में पूरी जानकारी रखेंगे तो बेहतर है। अपने निजी और शिक्षण संस्थान के कॉन्टेक्ट इसमें काम आते हैं। आजकल Websites like Career Builder, Monster, Glassdoor Finance, Medicine, Sales के अलावा कई अन्य फील्ड में आपके लिये जानकारी लेकर आती है। ये साइट्स आपकी लोकेशन के मुताबिक इंटरंशिप सर्च करने में मदद करती हैं। करियर फेयर्स या कैंपस में कैंपेनिंग करने वाली ऑर्गेनाइजेशंस से संपर्क करके एक अच्छे रिज्यूमे के साथ मौका पा सकते हैं।
नॉन पेड इंटर्नशिप सबसे बढ़िया
नॉन पेड इंटर्नशिप ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है। इसे ऐसा वक्त माना जाता है जब आप स्वयं को तराशने,लोगों के बीच अपनी पहचान कायम करने और कुछ नया सीखने के लिये पूरे प्रयास करते हैं।
यह भी पढ़ें: Jobs in BOB and SBI-एसबीआई SCO परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 25 तक करें डाउनलोड
Internship is the golden period of career life-अच्छे सपर्क बनाएं
इंटर्नशिप के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ संपर्क स्थापित करें। कलीग्स, क्लाइंट्स, वेंडर्स और दूसरे इंटर्न्स के साथ नेटवर्क बनाएं। इनसे काम के अलावा भी संबंध विकसित करें। ऑफिस और इंडस्ट्री इवेंट्स में हिस्सा लें। लोगों से मुलाकात के बाद कॉन्टैक्ट डिटेल जरूर प्राप्त करें। खुद के पास विजिटिन्ग कार्ड एल्बम में और मोबाइल की फोन बुक में इनकी डिटेल सेव करके रखें।
फीडबैक लेकर चलें
आप ऑफिस में जो भी काम कर रहे हैं, उससे संबंधित पूरे कागज आपके पास होने चाहिए। इससे जॉब इंटरव्यू में फायदा मिल सकता है। हो सके तो जिनके साथ आपने काम किया है उनसे लिखित में फीडबैक लेकर रखें। वक्त आने पर आपका संभावित एम्पलायर इनसे संपर्क कर सकता है।इसलिये आपके अच्छे आचरण और सीखने की ललक को देखकर इंटर्नशिप कराने वाला अच्छा ही फीडबैक देगा, इसकी पूरी संभावना है।
यह भी पढ़ें:UKSSC will Recruit 894 Posts of Forest Guard- सात अक्टूबर तक कर दें आवेदन, दिसंबर में होगी परीक्षा