Indians trapped in Ukraine-संकटग्रस्त यूक्रेन में फंसे हुए भारतीय राज्यों के छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वे अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित एवं घबराए हुए हैं.
यूक्रेन में फंसी राजस्थान की दो छात्राएं
राजस्थान के जालौर के भीनमाल शहर की दो छात्राएं यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia Crisis) के बीच युद्ध के चलते यूक्रेन के राजधानी कीव में फंस गई है, जिसके चलते छात्राओं के परिजनों की ओर से लगातार भारत सरकार और राज्य सरकार से मदद की गुहार की जा रही है.
बता दें की भीनमाल निवासी आयुषी और भावना यूक्रेन के कीव शहर में एमबीबीएस कर रही है. यूक्रेन और रूस के युद्ध के चलते वह कीव शहर के एक हॉस्टल में फंस गई है, जब ज़ी मीडिया ने हालत जानना चाहा तो छात्राओं ने बताया कि वह हॉस्टल के बेसमेंट में छात्राओं के साथ है और उन्हें अब खाने-पीने की भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
Indians trapped in Ukraine-परिजनों और छात्राओं में खौफ

उन्होंने बताया कि लगातार हमें बमबारी की आवाजें भी आ रही है, जिसके चलते परिजनों और छात्राओं में खौफ सीधे तौर पर देखा जा सकता है. वहीं, परिजनों की ओर से लगातार राज्य सरकार और केंद्र सरकार से छात्राओं की मदद के लिए गुहार लगाई जा रही है.
एमबीबीएस करने के लिए यूक्रेन में गई है छात्राएं
भीनमाल की आयु सीमा भावना करीब छह-सात महीने पहले यूक्रेन में एमबीबीएस करने के लिए गई थी लेकिन अचानक यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू होने के कारण वह यूक्रेन में फस गई. उन्होंने 24 फरवरी को भारत आने के लिए टिकट भी करवाया था लेकिन आपातकालीन स्थिति होने के चलते सभी फ्लाइट रद्द कर दी गई, जिसके चलते हैं वह अभी भी यूक्रेन में युद्ध के बीच फंसी हुई है.
कीव में फंसी केरल की छात्रा अरुंधति
यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसी हुई अरुंधति नामक केरल की छात्रा ने एक स्थानीय टेलीविजन चैनल से कहा, ‘अधिकारियों ने हमें जल्द से जल्द जरूरी सामान लेकर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के बंकरों में जाने के लिए कहा था. हमारे पास केवल भोजन और पानी का सीमित भंडार है. नेटवर्क कवरेज कभी भी जा सकता है.’
https://www.indiamoods.com/russias-attack-on-ukraine-%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%a4%e0%a4%95-
जान बचाने के लिए बंकर में छिपे हैं छात्र
केरल की छात्रा अरुंधति बेहद चिंतित और घबराई हुईं नजर आ रही थीं. अरुंधति के वीडियो कॉल से साफ समझ में आ रहा था कि वहां मौजूद छात्र किस प्रकार की कठिन परिस्थितियों से गुज़र रहे हैं, क्योंकि 60 से अधिक छात्रों को खचाखच भरे एक बंकर में अपने बैकपैक और जरूरी सामान के साथ फर्श पर बैठे देखा जा सकता था, जहां रौशनी बेहद कम थी. केरल की रहने वालीं अरुंधति यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं. अरुंधति ने कहा कि सुबह से रह रहकर विस्फोट की आवाजें सुनाई दे रही हैं और वे सभी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.