Indian Olympic stars return home-ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के साथ भारतीय ओलंपिक दल का सोमवार को यहां पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। देश के नायकों की झलक पाने के लिए हवाई अड्डे के बाहर जमा भारी भीड़ से अफरातफरी जैसी स्थिति हो गयी। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के महानिदेशक संदीप प्रधान की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। उनके साथ भारतीय एथलेटिक्स संघ के प्रमुख आदिल सुमारिवाला भी थे। खिलाड़ियों काे हार पहनाए गये, गुलदस्ते भेंट किए गये। हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने ताली बजाकर उनकी सराहना की और भारी भीड़ के बीच उनके लिए बाहर निकलने का रास्ता बनाया। ऐतिहासिक प्रदर्शन कर लौटे सितारों की एक झलक पाने के लिए जमा हुई भारी भीड़ को महामारी के दौरान लागू सामाजिक दूरी के नियमों की कोई परवाह नहीं थी।
Indian Olympic stars return home
तिरंगा, ढोल, जयघोष और पुश-अप्स भी : हवाई अड्डे के अंदर-बाहर खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में प्रशंसक और कुछ स्थानीय नेता मौजूद थे। प्रशंसक भारतीय तिरंगा लहरा रहे थे, ढोल-बैंड पर गाने और थिरकने के साथ पदक विजेता खिलाड़ियों का जयघोष कर रहे थे। कुछ प्रशंसक हवाई अड्डे के बाहर उत्साह में पुश-अप्स कर रहे थे। हाथों में खिलाड़ियों के स्वागत में तख्तियां लेकर खड़े थे। चोपड़ा और अन्य पदक विजेताओं के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची थी, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। कांस्य-पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया एक एसयूवी के ‘सनरूफ’ से बाहर निकल कर प्रशंसकों का अभिवादन किया। पैदल चाल स्पर्धा में भाग लेने वाले केटी इरफान ने कहा, ‘हम पहली बार इस तरह का स्वागत देख रहे हैं, यह बहुत खुशी की बात है।’
यह भी पढ़ें: Tokyo Highlights For India – हॉकी-रेसलिंग में निराशा, स्टार शॉट पुट खिलाड़ी तेजिंदरपाल भी बाहर

दीपेन्द्र हुड्डा भी नीरज के साथ दिखे
हवाई अड्डे पर खिलाड़ियों के स्वागत के लिए मौजूद कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ‘यह देश और हरियाणा के लिए गर्व का क्षण है। नीरज और रवि दोनों हरियाणा से हैं। दूध, दही का खाना, नंबर एक हरियाणा।’
यह भी पढ़ें- When Gavaskar started dancing- नीरज को गोल्ड मेडल मिलते ही झूम उठे गावस्कर और नेहरा

भारत ने टोक्यो ओलंपिक में 7 पदक जीतकर अब तब का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। चोपड़ा स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने हैं। भारोत्तोलक मीराबाई चानू और पहलवान रवि कुमार दहिया ने रजत पदक जीते। मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, पुरुष हॉकी टीम और पहलवान बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक जीते।
राहुल का निशाना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘खिलाड़ियों को बधाई के साथ-साथ उनका हक भी मिलना चाहिए, ना कि खेल बजट में कटौती। फोन कॉल का वीडियो बहुत हुआ, अब इनाम की राशि भी दो!’ कांग्रेस नेता ने कुछ खबरों का स्क्रीन शॉट भी साझा किया, जिनमें कहा गया है कि हरियाणा में अतीत में कई ओलंपिक विजेताओं के लिए इनाम की घोषणा की गयी, लेकिन उन्हें दिया नहीं गया।