Indian Entertainment And Media उद्योग महामारी के बावजूद तेज़ी से बढ़ रहा है. यह कहना है सर्वे करने वाली एक कंसल्टेंसी का। देश का मीडिया और मनोरंजन (Media and Entertainment (ME) Sector उपभोक्ता ( Consumer) और विज्ञापन खर्च ( Advertising Spending) दोनों के मामले में विश्व स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ने वाला उद्योग होगा . 2025 तक चार लाख करोड़ रुपये से अधिक का उद्योग बन जाएगा।
महामारी के बावजूद ग्रो कर रहा है Indian Entertainment And Media
एक कंसल्टेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। परामर्श फर्म पीडब्ल्यूसी ने एक रिपोर्ट में कहा कि इस क्षेत्र के अगले चार वर्षों में 10.75 प्रतिशत की compound annual growth rate के साथ 4,12,656 करोड़ रुपये का उद्योग बनने का अनुमान है। कंसल्टेंसी के पार्टनर राजीव बसु ने कहा, “महामारी के बावजूद, भारतीय मनोरंजन और मीडिया क्षेत्र ने उल्लेखनीय मजबूती दिखायी है।”
यह भी पढ़ें- Mentally Fit रहना है तो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें, पर हर बात को सच नहीं मानें
सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला बाज़ार बनेगा Indian Entertainment And Media
उन्होंने साथ ही कहा कि भारत उपभोक्ता और विज्ञापन राजस्व के मामले में विश्व स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ने वाला मनोरंजन और मीडिया बाजार होगा। बसु ने कहा कि तकनीकी प्रगति और इंटरनेट की पहुंच का बढ़ना, भारतीयों के मनोरंजन सामग्री उपभोग के तरीके को प्रभावित करता रहेगा। स्थानीय मनोरंजन सामग्री की ज्यादा मांग होगी तथा नए व्यापार मॉडल भी विकसित होंगे।
कोरोना में टीवी विज्ञापन बढ़कर 35,015 करोड़ रुपये का हुआ
रिपोर्ट में कहा गया कि महामारी के बावजूद 2020 में भारत में टीवी विज्ञापन बढ़कर 35,015 करोड़ रुपये का हो गया और 7.6 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ यह कुल बाजार में 50,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का योगदान देगा। यह कहा गया है कि इंटरनेट पर विज्ञापन 2020-2025 के दौरान 18.8 प्रतिशत प्रति वर्ष की तेजी से बढ़कर चक्र के अंत तक 30,000 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में मोबाइल इंटरनेट विज्ञापन से मिलने वाला राजस्व 2020 में 7,331 करोड़ रुपये था और यह 2025 तक बढ़कर 22,350 करोड़ रुपये हो जाएगा, जो 25.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
अखबारों, मैगज़ीन में कम रहेगी ग्रोथ की रफ्तार
हालांकि समाचार पत्र और उपभोक्ता पत्रिका उद्योग के 2025 तक 1.82 प्रतिशत की हल्की वृदि के साथ 26.299 करोड़ रुपये तक जाने का अनुमान है। इसमें कहा गया कि 2020 में महामारी के कारण प्रिंट विज्ञापन से मिलने वाले राजस्व में 12 प्रतिशत की कमी देखी गयी और पत्र-पत्रिकाओं के प्राप्त राजस्व भी चार प्रतिशत कम हो गया। रिपोर्ट के अनुसार सिनेमा घरों से मिलने वाला राजस्व 39.3 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर के साथ 2025 के अंत तक 13,857 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें-डिप्रेशन में हैं मनोरंजन जगत! आखिर क्यों सुसाइड कर रहे हैं एक्टर्स ? कहां गुम है कम्युनिकेशन
2023 तक पुराने फॉर्म में लौट आएगा Indian Entertainment And Media

पीडब्ल्यूसी ने कहा कि महामारी की चपेट में आया सिनेमा उद्योग (Cinema) 2023 के मध्य तक महामारी से पहले के स्तर पर वापस आ जाएगा। भारत का संगीत, रेडियो और पॉडकास्ट बाजार से मिलने वाला कुल राजस्व 2020 में घटकर 4,626 करोड़ रुपये हो गया, क्योंकि महामारी की वजह से देश के लाइव संगीत क्षेत्र को लगभग 522 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
संगीत, रेडियो और पॉडकास्ट में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी
कंसल्टेंसी ने कहा कि संगीत, रेडियो और पॉडकास्ट उद्योग 19.1 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर के साथ 2025 तक 11.026 करोड़ रुपये का हो जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार वीडियो गेम और ई-स्पोर्ट्स से मिलने वाला राजस्व 2020 में 11,250 करोड़ रुपये तक पहुंच गया और 16.5 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर के साथ 2025 तक 24,213 करोड़ रुपये का हो जाएगा।