Lovlina Borgohain In Tokyo2020- पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रही भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ( Lovlina Borgohain ) देश की दूसरी मेरीकॉम बनने से अब सिर्फ एक कदम दूर है। लवलीना (69 किग्रा) ने मंगलवार को टोक्यो में जर्मनी की अनुभवी नेदिन एपेट्ज को कड़े मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। लवलीना अगर क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत सेमीफाइनल में जगह बना लेती हैं तो ओलंपिक में भारत का जहां एक और पदक पक्का हो जायेगा वहीं ऐसा कर वह मेरीकॉम के बाद ओलंपिक मुक्केबाजी में पदक जीतने वाली दूसरी मंगलवार को रिंग में उतरने वाली एकमात्र भारतीय मुक्केबाज लवलीना ने प्री क्वार्टर फाइनल में अपने से 12 साल बड़ी एपेट्ज को 3-2 से हराया।
Lovlina Borgohain In Tokyo2020-भारत की नौ सदस्यीय टीम से जगह बनाने वाली खिलाड़ी
दोनों खिलाड़ी ओलंपिक में पदार्पण कर रही थी और लवलीना भारत की नौ सदस्यीय टीम से अंतिम आठ में जगह बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनी। तनाव भरे मुकाबले में 23 साल की लवलीना ने शानदार जज्बा दिखाया और बेहद करीबी अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रही। लवलीना ने तीनों दौर में खंडित फैसले से जीत दर्ज की। ओलंपिक की मुक्केबाजी स्पर्धा में क्वालीफाई करने वाली जर्मनी की पहली महिला मुक्केबाज 35 साल की एपेट्ज दो बार विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता और पूर्व यूरोपीय चैंपियन हैं।

30 जुलाई को चीनी ताइपे की निएन चिन चेन से भिड़ेगीं
लवलीना विश्व चैंपियनशिप में दो और एशियाई चैंपियनशिप में एक बार की कांस्य पदक विजेता है। वह अगले दौर में 30 जुलाई को चीनी ताइपे की निएन चिन चेन (Nien Chin Chen of Chinese Taipei) से भिड़ेंगी जो पूर्व विश्व चैंपियन (former world champion) हैं और मौजूदा खेलों में उन्हें चौथी वरीयता दी गई है। एपेट्ज जर्मनी के मुक्केबाजी जगत में बड़ा नाम है।
Lovlina Borgohain In Tokyo2020-न्यूरोसाइंस की छात्रा हैं
वह न्यूरोसाइंस में पीएचडी कर रही हैं जिसे ओलंपिक की तैयारी के लिए उन्होंने एक साल के लिए रोक दिया था। उधर, बुधवार को एशियाई चैंपियन पूजा रानी (75 किग्रा) का सामना अल्जीरिया की युवा मुक्केबाज इचरक चैब से होगा। तीस साल की पूजा ओलंपिक में पदार्पण कर रही है।
यह भी पढ़ें:India In Tokyo Olympics-पीवी सिंधू, मैरीकॉम और मनिका की दमदार शुरुआत, सानिया और अंकिता की जोड़ी बाहर