Indian Army TGC Recruitment 2021- भारतीय सेना ने 134वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC-134) के लिए योग्य व अविवाहित पुरुष अभ्यर्थियो से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस कोर्स के लिए इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभ्यर्थ जनवरी 2022 से शुरू होने वाले कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। सेना ने अपने बयान में कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को सेना में स्थाई कमिशन के लिए इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA), देहरादून में ट्रेनिंग दी जाएगी।
Indian Army TGC Recruitment 2021
ट्रेनिंग के बाद सेना में स्थाई कमिशन दिया जाएगा. नोटिफिकेशन के अनुसार कोर्स ज्वाइन करने के दिन ही लेफ्टिनेंट रैंक पर शॉर्ट सर्विस कमिशन दिया जाएगा. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद लेफ्टिनेंट रैंक पर ही स्थाई कमिशन मिल जाएगा. यह ट्रेनिंग 49 सप्ताह की होगी.
यह भी पढ़ें- सच होगा सेना में जाने का सपना, 20 फरवरी से 13 मार्च तक चलेगी भर्ती, ऑनलाइन कराएं रजिस्ट्रेशन
भारतीय सेना में टीजीसी-134 कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2021 है. भारतीय सेना भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा- अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थी के पास इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.
Indian Army TGC Recruitment 2021-ट्रेनिंग पर खर्च

नोटिफिकेशन के अनुसार ट्रेनिंग का पूरा खर्च सरकार वहन करती है. यदि कैडेट ट्रेनिंग बीच में छोड़ता है तो उसे प्रति सप्ताह 12908 रुपये की दर से रिफंड करना होगा. हालांकि मेडिकल जैसी स्थितियों में इससे छूट मिलेगी.
टीजीसी-134 कोर्स में कुल सीटें -40
इंडियन आर्मी टीजीसी-134वें कोर्स में कुल सीटों की संख्या 40 है- जो कि वर्कशॉप टेक्नोलॉजी/ इंडस्ट्रियल/ मैन्युफैक्चरिंग/इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन, फाइबर ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन, एवियोनिक्स, एयरोनॉटिकल / एयरोस्पेस, माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रोवेव, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग / कंप्यूटर प्रौद्योगिकी / एम। एससी। कंप्यूटर विज्ञान, दूरसंचार, इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, आर्किटेक्चर और सिविल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी स्ट्रीम्स में एडमिशन दिया जाएगा।
Indian Army TGC Recruitment 2021-ब्यौरा
सिविल/बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी- 10
आर्किटेक्चर- 01
मैकेनिकल- 02
इलेक्ट्रिकल-03
कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग- 08
आईटी-03
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलिकम्युनिकेशन- 02
टेलिकम्युनिकेशन- 01
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन- 01
माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एवं माइक्रोवेव- 01
एयरोनॉटिकल- 01
एविओनिक्स- 01
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंशन- 02
फाइबर ऑप्टिक्स- 01
प्रोडक्शन- 01
इंडस्ट्रियल/मैन्युफैक्चरिंग- 01
वर्कशॉप टेक्नोलॉजी- 01