पर्यटक कर सकेंगे ‘Valley of Flowers’ का दीदार, इन शर्तों के साथ जाने की मिली इजाज़त

फूलों की घाटी
valley of flowers

Valley of Flowers खुल गई है। कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर Tourism Industry वापस पटरी पर लौटने को तैयार है । अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनिया भर में मशहूर उत्तराखंड स्थित फूलों की घाटी को आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि पर्यटकों को यहां आने के लिए कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा।

valley of flowers

Valley of Flowers में कोविड Protocol का करना होगा पालन

केदारनाथ Wild Life Division के ्DFO ने बताया कि चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी अब पर्यटकों के लिए खोल दी गई है। लेकिन यहां आने से पहले उन्हे कोविड की नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा और कोविड- नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें:इस गर्मी, कहां करें घुमक्कड़ी, ये हैं BEST TOURIST PLACES

फूलों की घाटी (Valley of Flowers) में इस साल 50 से ज्यादा फूलों की किस्म

फूलों की घाटी में इस साल फूलों की 50 से ज्यादा वैरायटी है। बता दें कि फूलों की घाटी National Park UNESCO की World Heritage site में से एक है। यह चमोली जिले में 87 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है। फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान ऑर्किड, पॉपपी, प्रिमुला, गेंदा, डेजी और एनीमोन जैसे विदेशी फूलों का एक अलौकिक दृश्य प्रस्तुत करता है।

यह भी पढ़ें: अंग्रेज़ों ने की थी फूलों की घाटी की खोज, The British Had Discovered The Valley of flower

कोरोना के चलते देर से खोली गई वैली

फूलों की घाटी को हर साल जून के पहले हफ्ते में खोला जाता है, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इसे महीने भर बाद खोला जा रहा है। पिछले साल 2020 में भी संक्रमण के कारण पर्यटकों के लिए घाटी को 15 अगस्त को खोला गया था। हालांकि अब जैसे-जैसे कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। वैसे-वैसे अब कोरोना पाबंदियों को लेकर ढील दी जा रही है।

Richa R singh