Pregnant Women पर कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर भारी पड़ी है। इस लहर में Pregnant और Delivery के बाद वाली महिलाएं ज्यादा संख्या में मौत की शिकार हुई हैं। ICMR यानि Indian Council for Medical Research की स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है। यह स्टडी कोविड की first और second wave के दौरान की गई।
संक्रमण के अलावा डेथ रेट भी बढ़ा
ICMR ने कहा कि भारत में महामारी की पहली लहर यानी एक अप्रैल, 2020 से 31 जनवरी, 2021 तक और दूसरी लहर यानी एक फरवरी, 2021 से 14 मई के दौरान गर्भवती और शिशुओं को जन्म देने वाली महिलाओं से संबंधित संक्रमण के मामलों की तुलना की गई है।इस स्टडी में यह पता चला है कि इस साल इस श्रेणी में लक्षण वाले मामले और संक्रमण से मौत की दर भी ज्यादा रही।
स्टडी में सामने आए Pregnant Women पर आंकड़े
- 1.पहली लहर में सिम्प्टोमेटिक केस 14.2 फीसदी थे, वहीं दूसरी लहर में यह बढ़कर 28.7 फीसदी हो गए.
- 2.पहली लहर में जहां मृत्युदर 0.7 प्रतिशत थी, दूसरी लहर में 5.7 फीसदी हो गई.
- 3.दोनों लहर में मैटरनल डेथ 2 फीसदी रही.
- 4.कुल 1530 महिलाओं पर ये स्टडी की गई। जिसमें पहली कोरोना लहर की 1143 और दूसरी लहर की 387 महिलाएं शामिल थीं।
- 5. ज्यादातर महिलाओं ने कोविड-19 से संबंधित निमोनिया और सांस लेने में problem के कारण दम तोड़ा।

ICMR ने Pregnant Women पर Registration शुरू होने की घोषणा की
चूंकि गर्भवती महिलाओं या फिर नवजात शिशुओं के संक्रमित होने को लेकर आंकड़े बहुत सीमित हैं। इसीलिए ICMR ने राष्ट्रीय स्तर पर रजिस्ट्री कार्यक्रम शुरू किया है। यहां देश भर के अस्पताल ऐसे मामलों की जानकारी देंगे जिनके आधार पर आगे की स्टडी की जा सके। pregnant महिलाओं में vaccination को लेकर अभी तक अनुमति नहीं दी गई है लेकिन इस पर विचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Pregnancy Special, Pregnancy को तीन Trimesters में बांटा जाता है

ICMR ने की सभी महिलाओं को टीका लगवाने की सिफारिश
ICMR ने भारत में स्तनपान कराने वाली सभी महिलाओं के लिए टीका लगवाने की सिफारिश की है। हालांकि सरकार ने क्लीनिकल ट्रायल के आंकड़ों की कमी का हवाला देते हुए गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की अब तक अनुमति नहीं दी है। इस बारे में टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह (एनटीएजीआई) विचार-विमर्श कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Covidshield Vaccine की दो खुराकों में 12-16 सप्ताह का अंतर करने की सिफारिश

Pregnant Women पर भी हो वैक्सीनेशन: WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पिछले सप्ताह सिफारिश की थी कि अगर गर्भवती महिलाओं को कोविड का अत्यंत खतरा हो और अगर उन्हें अन्य बीमारियां हैं तो उन्हें टीका लगाया जाना चाहिए।