HPBOSE 10TH RESULTS 2023-हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड बोर्ड के सचिव डा. विशाल शर्मा ने बताया कि 10वीं का परीक्षा परिणाम 89.07 प्रतिशत रहा है। बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम टर्म दो के आधार पर घोषित किया गया है। 10वीं के नियमित परीक्षार्थियों के अलावा, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार और अनुपूरक परीक्षा के परीक्षार्थियों का परिणाम भी इसमें शामिल है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की बेवसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। 10वीं के परीक्षा परिणाम में भी इस बार भी लड़कियों का दबदबा कायम है। पहले दो स्थानों पर लड़कियां ही टॉपर हैं जबकि तीसरे स्थान पर दो छात्रों ने एक बराबर अंक लेकर मेरिट में जगह बनायी है। वहीं चौथे स्थान पर बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ऋषिकेश की छात्रा सिमरन कौर ने 691 अंक लिये, हमीरपुर के लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल मैहरे की छात्रा पलक ने 690 अंक लेकर पांचवां स्थान हासिल किया है।
HPBOSE 10TH RESULTS 2023
हमीरपुर जिला के गीतांजलि पब्लिक स्कूल घलोल धनेटा के अभिनव शर्मा, हमीरपुर के गुरूकुल पब्लिक स्कूल की अर्शिका शर्मा, हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल उहल, ऊना जिला के डीएवी स्कूल ऊना की काशवी राणा, बिलासपुर जिला के गलोरी पब्लिक स्कूल की छात्रा गौरी अवस्थी और प्रांजल राणा, बिलासपुर के ओरिएंटल पब्लिक स्कूल हरलोग के आदर्श शर्मा, कांगड़ा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल करोआ के सक्षम राणा, हमीरपुर के गुरूकुल पब्लिक स्कूल बारू की आरूषि शर्मा, हमीरपुर के न्यू एरा पब्लिक स्कूल परोल के सुधांशु तथा हमीरपुर के न्यू गुरूकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर की अंशुल ने 689-689 अंक हासिल कर मेरिट में छठा स्थान पाया है। सातवें स्थान पर ऊना की कनक शर्मा, कांगड़ा के हर्षित चौहान, हमीरपुर की रिद्धम, हमीरपुर की मधु शर्मा तथा कांगड़ा की कशिश ने 688-688 अंक हासिल किए हैं। आठवें स्थान पर मंडी की पूर्वांशी, बिलासपुर के आरव ठाकुर, हमीरपुर की आरूषि धीमान, बिलासपुर की शाहिवी ठाकुर, कांगड़ा की कृतिका, हमीरपुर की नैना शर्मा, हमीरपुर की तमन्ना ठाकुर, मंडी की मान्या महाजन तथा कुल्लू की मरिशा शर्मा ने 687-687 अंक लेकर जगह बनाई है। नौवें स्थान पर शिमला जिला की ननेश, मंडी की वानिका देवी, हमीरपुर की कोमल, बिलासपुर की शानवी शर्मा, हमीरपुर की आस्था कुमारी, हमीरपुर की ही समीक्षा, बिलासपुर की राजनंदिनी सिंह, सोलन की पूर्निमा, हमीरपुर की तनीषा कौंडल, हमीरपुर की मेहविश, शिमला की सान्वी भारती, बिलासपुर के नमन शर्मा, हमीरपुर की मान्या शर्मा, बिलासपुर के पिनक चंदेल, हमीरपुर की कनिष्का सिंह, कांगड़ा की वंशिका, हमीरपुर के नमन भारद्वाज, हमीरपुर की इशिता, बिलासपुर की अन्वेशा कुंडी, शिमला की गारवंशी रमेश, शिमला की खुशी गुप्ता, हमीरपुर की पल्लवी शर्मा, कांगड़ा की दीपाली, चम्बा के पुष्कर सिंह तथा बिलासपुर की प्रियल ठाकुर ने 686-686 अंक हासिल किए हैं। वहीं मेरिट में 10वें स्थान पर बिलासपुर की अर्पिता ठाकुर, हमीरपुर की शान्वी, हमीरपुर के आदित्य ठाकुर, मंडी की रिजुल ठाकुर, ऊना की समीक्षा, हमीरपुर के अर्पित शर्मा, हमीरपुर की आंचल शर्मा, बिलासपुर की अंजलि शर्मा, मंडी की पलक शर्मा, हमीरपुर के अमन कुमार, कुल्लू की तनुश्री, हमीरपुर के नवीन कुमार, मंडी की दीपिष्ठा ठाकुर, बिलासपुर की गौरा अंगरिश, सोलन की शगुन, कांगड़ा के आर्यन, मंडी के पीयूष, सिरमौर की श्रेया कंवर, मंडी की पल्लवी ठाकुर, हमीरपुर की सुहानी ठाकुर, कांगड़ा की आरिधि, कुल्लू की प्रियांशी तथा उना की श्रेया कुमारी ने 685-685 अंक हासिल किए हैं।
टॉप 10 में 61 छात्राएं और 18 छात्र शामिल
मेरिट में इस बार निजी स्कूलों ने सरकारी स्कूलों को पीछे छोड़ दिया है। टॉप 10 मेरिट में कुल 79 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है जिनमें 18 छात्र और 61 छात्राएं शामिल हैं। सरकारी स्कूलों से इस बार मेरिट में 19 छात्राएं और तीन छात्र जबकि निजी स्कूलों से 42 छात्राएं और 15 छात्र शमिल हैं।