How to keep the decor of daughter’s room?-कमरे का थीम हो ऐसा कि बिखरती रहे पॉज़िटिविटी

Girls bedding
Girls bedding

How to keep the decor of daughter’s room-बच्चों के कमरों को उनकी एज के हिसाब से डेकोरेट करने का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। लोग इंटीरियर डेकोरेटर्स से बच्चों के कमरों को स्पेशली डिज़ाइन्स करवाते हैं। लड़के और लड़कियों के हिसाब से कई प्रोडक्ट्स, आइडियाज़ और डिज़ाइन्स मार्केट में मौजूद हैं । आज हम आपको बताने जा रहे हैं टीनएज में पहुंच चुकी आपकी लाडली के लिए उसके रूम के बारे में, आखिर कैसा होना चाहिए उसका रूम जो उसके सपनों को उड़ान दे सके।

पर्सनेलिटी के हिसाब से थीम चुनें

Girls room decor
Girls room decor

लड़ियां घर की रौनक होती हैं । उनकी पर्सनेलिटी के हिसाब से आप अपनी बेटी के रूम की थीम चुन सकते हैं।  ध्यान रहे कि टीनएज में बच्चों के विचारों में तेजी से बदलाव आता है ये बदलाव उनकी पर्सनैलिटी में भी दिखाई देता है तो उनके रूम को सजाने से पहले आपकी कोशिश होनी चाहिए कि आप ऐसे डिज़ाइन्स और कलर का चुनाव करें जो उसको पॉज़िविटी से भर दे । लिहाजा कलर एनर्जी भरने वाले और आंखों को सुकून देने वाले होने चाहिए ।

Pink is best

गर्ल्स का नेचर काफी सॉफ्ट माना जाता है और इसी नेचर के मद्देनज़र पिंक को लड़कियों के लिए बेस्ट माना जाता है इसके अलावा पिंक को प्रेरणादायक कलर माना जाता है जो आगे बढ़ने में मदद करता है अगर आप पिंक के बारे में सोच रहे हैं तो आप स्ट्राइप्स, चेक्स और म्यूरल डिज़ाइन में पिंक का कॉम्बीनेशन ऑप्ट कर सकते हैं. पिंक एंड ग्रीन, पिंक एंड ब्लू, प्योर व्हाइट, रेड विद सिलवर ग्रे

दीवारें हों खास

किसी भी कमरे की दीवारें उसकी जान होती हैं । और आपकी बेटी को हो तो दिक्कत और बढ़ जाती है । दरअसल हम यहां दीवारों के रंग की बात नहीं कर रहे । रंग चाहे जो हो लेकिन आपकी कोशिश होनी चाहिए कि आपकी लाडली कमरे की हर चीज से भावनात्मक रूप से जुड़े । उसे घुसते ही आपके और परिवार से मिलने वाले प्यार का एहसास हो। इसके लिए दरवाजे की सामने वाली दीवार या बेड के सामने वाली दीवार सबसे बेहतर है । अब हम आपको बताते हैं कि आपको करना क्य़ा है । दरअसल आपको अपने बच्ची के हैप्पी मूमेंट्स से इस दीवार को सजाना है जो हर पल उसे इस बात का एहसास दिलाएंगे कि आप और वो एक दूसरे के लिए कितने खास हैं।

यह भी पढ़ें: विंटर डेकोर ट्रेंड्स, जानें कैसे सर्दी में घर को दें गर्मी का अहसास..

डिज़ाइनर पिलो

Painted-Watercolor-Pillow
Painted-Watercolor-Pillow

आजकल मार्केट में आप कुशन कवर, पिलो कवर और बेडशीट्स आफ डिज़ाइन करवा सकते हैं यहां तक कि जो चाहे, जैसी चाहे तस्वीर इन पर छपवा सकते हैं । आजकल इस तरह के पिलो कवर और कुशन कवर काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसके लिए आप अपनी बच्ची की के तस्वीर वाले कुशन कवर या पिलो कवर बनवा कर उसके कमरे में रख सकते हैं। इसके अलावा डबल शेड के सीक्वेंस वाले कुसन कवर भी काफी ट्रेंड में हैं जो आपकी बच्ची के कमरे को एक वाइब्रेंट लुक देते हैं।

पॉमपॉम रगज

अपनी टीनएज बिटिया का कमरा सजाने के लिये आप पॉमपॉम का इस्तेमाल करें। बिटिया के कमरे में पॉमपॉम रगज रखकर उसे कोमल और कलरफुल लुक दें। यह थोड़ा मॉडर्न होगा तो थोड़ा रस्टिक लुक भी देगा। बेडरूम के लिये इसे रेनबॉ ( rainbow) शेप भी दे सकते हैं। यकीन मानिये इससे आपकी बेटी की उसके दोस्तों के बीच अच्छी इमेज बनेगी।

मैगनेटिक प्लांटर ( magnetic planter)

यदि आप प्रकृति से प्यार करते हैं, तो जानें कि इसे कैसे कमरे में लेकर आ सकते हैं। अपनी खिड़की के किनारे, बुकशेल्फ़ या डेस्क पर एक मिनी गार्डन बनाएं। रंगीन पोलका डॉट्स के साथ, यह प्लांटर किसी भी टीन गर्ल्स बेडरूम के लिये परफेक्ट है।

फ्लोरल  और वायर वर्ल्ड FLORAL AND WIRE WORDS

दीवारों पर ऐसी कलाकारी किसे अच्छी नहीं लगती, और जब बिटिया फूल सी खूबसूरत है तो फिर उसे  फ्लोरल  और वायर वर्ल्ड FLORAL AND WIRE WORDS पसंद आना लाजिमी है।

फेबरिक आर्ट वॉल FABRIC ART WALL DECOR

bedding 2

ये थोड़ा और क्रिएटिव है। बिटिया की पसंद के मुताबिक कलर चुनें और मनचाही मोनोग्राम शेप दें।

पेंटिड वाटर कलर पिलो ( painted water color pillow)

होम डेकोर मार्केट में वाटर कलर पिलो का खूब ट्रेंड है। बच्चों को यह कलरफुल पिलो पसंद भी आते हैं। इसलिये इस बार बेटी का कमरा सजा रहे हैं तो इन्हें घर ज़रूर लाएं। फिर देखिये कैसे आपकी लाडली का चेहरा खिल उठेगा।

फ्लेवर्ड पेपर

खुश्बूदार सूखे फ्लावर होम डेकोर में इन दिनों खूब इस्तेमाल होते हैं। इन्हें हम ड्राइंग रूम टेबल पर रखते ही हैं तो क्यों न इस बार बिटिया के कमरे में इन्हें वॉले डेकोर के लिये यूज़ किया जाये।

मोनोग्राम रिंग डिश monogram ring dish

Monogram-Ring-Dish

टीनएज बिटिया का कमरा सजाने में कई तरह की प्लेट हम इस्तेमाल करते हैं । इस बार टीनएज बिटिया के कमरे में मोनोग्राम रिंग डिश monogram ring dish जरूर लगाएं। इससे उसके इस छोटे से संसार की खूबसूरती और बढ़ जाएगी।