How to become a Relationship Manager- बैंक के लिये बहुत अहम है संपर्क प्रबंधक की भूमिका, ऐसे करें कोर्स

Relationship Manager
Relationship Manager

How to become a Relationship Manager-बैंकिंग कामकाज से हम-आप अच्छी तरह वाकिफ हैं। वहां कार्यरत लोगों की जिम्मेदारी को भी संभवतः समझते हैं, लेकिन आज के प्रतियोगी युग में कई ऐसे भी पद हैं, जिनका पर्दे के बाहर और पर्दे के पीछे बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जो अच्छा वेतन भी पाते हैं और योग्यता और अच्छे प्रशिक्षण के चलते तरक्की भी पाते हैं। इनमें एक पद संपर्क प्रबंधक यानी रिलेशनशिप मैनेजर का है।

ऐसे होता कामकाज

बैंकिंग कार्यप्रणाली के ठीक से चलते रहने को सुनिश्चित करने के अलावा इन आरएम का यह भी महत्वपूर्ण काम है कि वे ग्राहकों को यह महसूस होने दें कि वे सही, सुरक्षित जगह पर हैं। यह डायरेक्ट सेल्स एसोसिएट्स यानी डीएसए और डायरेक्ट सेल्स टीम यानी डीएसटी के कार्य को भी देखते हैं। इसके अलावा ये प्रबंधक बैंक कर्मियों को बैंक नीतियों के बारे में बताते हैं और ग्राहक से कैसे पेश आएं इसका भी प्रशिक्षण देते हैं। अपने बैंक के लिए ग्राहक जुटाने की भी ज़िम्मेदारी आपकी रहती है इसलिए आपको अपने संबंधों का प्रसार इस तरह करना चाहिए कि आपको ग्राहक जुटाने में दिक्कत न हो।

कार्य और योग्यता

लोन और चालू एवं बचत खातों की फाइलों को जांचना। इन फाइलों को आगे बढ़ाना, भारतीय जांच ब्यूरो लिमिटेड (CIBIL) की रेटिंग को जांचना। क्रेडिट टीम फाइलों की प्रगति को जांचना। उस दिन के लिए तैयार फाइल को देखना और डीएसए और डीएसटी से रिपोर्ट लेना। बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ का कहना है कि कई बार पर्याप्त योग्यता के बावजूद संबंधित व्यक्ति को वह मुकाम नहीं मिल पाता। इसलिए उस क्षेत्र विशेष की कुछ खास बातों का प्रशिक्षण ले लिया जाए और खुद को तैयार किया जाए तो निश्चित रूप से सफलता कदमों को चूमेगी।

बैंकिंग के क्षेत्र में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या पीजी डिप्लोमा भी मददगार

इन पदों के लिए 12वीं व स्नातक डिग्री के अतिरिक्त यदि आपने कोई बैंकिंग के क्षेत्र में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या पीजी डिप्लोमा जैसे कोर्स कर चुके हैं तो आपके बैंकिंग व फाइनेंशियल सेक्टर में जाने की राह आसान हो जाती है। क्योंकि प्रशिक्षण के दौरान आपको Telesales, Telemarketing, Financial Services, Cross Selling, Outbound, Customer Care, Vice Process, Sales, Telecalling, Customer Care Executive , बढ़िया बातचीत की शैली का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके अलावा तुरंत फैसला लेने का साहस होना चाहिए तथा ग्राहक के किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब देने में निपुण होकर अपनी कंपनी के सभी-उत्पादों का भली प्रकार का ज्ञान रखना चाहिए।

MBA फ्रेशर्स को भी मिलता है मौका

स्नातक स्तर पर बीबीए डिग्री भी नौकरी को उचित तरीके से काम करने में मदद करता है। TKWS Institute of Banking and Finance के डायरेक्टर अमित गोयल कहते हैं कि कुछ बैंकों में प्रोन्नति पाकर कार्यकर्ता क्षेत्रीय प्रबंधक के पद तक पहुंचते हैं। जबकि कुछ बैंक एमबीए फ्रेशर को सीधे इस पद पर नियुक्त करते हैं।

संबंधित कोर्स

बीबीए बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, मास्टर्स डिग्री इन बैंकिंग एंड फाइनेंस, बीकॉम डिग्री इन बैंकिंग एंड फाइनेंस, पीजी डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस, एमबीए बैंकिंग, पीजी डिप्लोमा इन एडवांस फाइनेंशियल प्लानिंग एंड वेल्थ मैनेजमेंट करके आप इस क्षेत्र में आ सकते हैं। टीकेडब्लूएस इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस के डायरेक्टर अमित गोयल का कहना है कि रिलेशनशिप मैनेजर में यदि अवसरों की बात करें तो आपको निजी या सरकारी बैंक, वित्तीय संस्थान, केपीओ या बीपीओ में तो जॉब के मौके मिले ही सकते हैं, इसके अलावा थोड़ा अनुभव हासिल करने के बाद आप फाइनेंशियल एडवाइज़र के तौर पर भी काम कर सकते हैं। चूंकि यह मार्केटिंग और सेल्स से भी जुड़ा है इसलिए वहां पर आपको अवसर मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IIT Gandhinagar Physics Discipline समेत इन स्कॉलरशिप्स के लिये आज ही कर लें आवेदन

बैंकों में भूमिका

खास भूमिका का रिलेशनशिप मैनेजर पद Marketing And Sales, Financial Manager, Human Resource, Trading And Labor Relations Specialist, Personal Financial Advisor, Loan Counsellor, Loan Officers, Revenue Agent आदि के तौर पर आपको स्थान मिल सकता है। प्रोफेशनल चाहें तो इंटरनेशनल फाइनेंसिंग कंपनी, लैंडिंग एंड बॉरोइंग, मल्टी करेंसी ट्रेडिंग आदि फाइनेंशियल कंपनियों में नौकरी की तलाश कर सकते हैं। जिम्मेदारी को देखते हुए बैंकिंग क्षेत्र के इस तरह के प्रबंधकों का वेतनमान भी अलग-अलग तरह से है। एक रिलेशनशिप मैनेजर की शुरूआती सैलरी 25 हजार से लेकर 30 हजार प्रतिमाह तक होती है लेकिन तजुर्बे के साथ पद व सैलरी में इजाफा होता चला जाता है।

कहां से करें कोर्स

  • 1 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (अहमदाबाद, कोलकाता, रायपुर आदि)
  • www.iim.in
  • 2 टीकेडब्लूएस इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग एंड फाइनेंस, नयी दिल्ली
  • www.tkwsibf.edu.in
  • 3 मणिपाल यूनिवर्सिटी, कर्नाटक
  • www.manipal.edu
  • 4 सिम्बोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, मुंबई, महाराष्ट्र
  • www.siu.edu.in