Siddharth Nigam and Hair Care, जानिए कैसे हेयर केयर करते हैं डैशिंग सिद्धार्थ निगम

सिद्धार्थ निगम ने जब से डेब्‍यू किया है, तभी से ही दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। अलादीन के रूप में अपने प्रशंसकों का मन मोहने के बाद सिद्धार्थ निगम अब अपने भाई अभिषेक निगम के साथ सोनी सब के ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ में नजर आ रहे हैं। चाहे अलादीन की भूमिका हो या फिर शिवाय। उनका मौजूदा किरदार, सिद्धार्थ निगम ने अपने आकषर्ण और स्‍टाइल सेंस, जोकि प्रेरणादायक है, से हमेशा ही अपने फैन्‍स को इम्‍प्रेस किया है।

लुक्‍स के साथ एक्‍सपेरिमेंट

सिद्धार्थ निगम को अपने लुक्‍स के साथ एक्‍सपेरिमेंट करना अच्‍छा लगता है। लेकिन वे अपने लुक को सिम्‍पल और कंफर्टेबल रखना पसंद करते हैं। सिद्धार्थ निगम यहां पर अपनी हेयरस्‍टाइल के बारे में बता रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि वे अपने बालों की केयर कैसे करते हैं और हेयरस्‍टाइल्‍स के लिये उन्‍हें कहां से प्रेरणा मिलती है।

यह भी पढ़ें: करण मेहरा ने पत्नी को पीटने पर दी सफाई, पत्नी निशा बोली-मुझे बायपोलर है लेकिन साइको नहीं हूं

Actor Siddharth Nigam

हीरो-गायब मोड ऑन’ में शिवाय

शिवाय की भूमिका निभा रहे सिद्धार्थ निगम ने कहा, ”मुझे अपने लुक्‍स और स्‍टाइल्‍स के साथ एक्‍सपेरिमेंट करना उतना ही पसंद है, जितना कि अपने किरदारों के साथ एक्‍सपेरिमेंट करना। शिवाय का मेरा किरदार बहुत ही ठेठ किस्‍म का है और उसका अपना एक अनूठा आकर्षण है। मुझे लगता है कि शिवाय की तरह ही, हर व्‍यक्ति का अपना स्‍टाइल होता है और यह जानना हर किसी के लिये जरूरी है। मुझे अपने हेयरस्‍टाइल्‍स के साथ एक्‍सपेरिमेंट करना अच्‍छा लगता है, क्‍योंकि मुझे लगता है कि यह मेरे अपीयरेंस को पूरी तरह से एक नया रूप मिलता है।”

यह भी पढ़ें: सेहत के लिये कुछ कदम…/ Walking is a fantastic way to address many health problems

सिड को पसंद है पाॅनीटेल रखना

सिद्धार्थ ने कहा, ”मेरा मौजूदा हेयरस्‍टाइल ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ में शिवाय के मेरे किरदार की जरूरतों के अनुरूप है। इसी तरह, अलादीन के रूप में मेरी भूमिका के समय मुझे थोड़े लंबे बाल रखने की जरूरत थी, जिसे मैं पोनीटेल बनाकर रखता था। इस शो के खत्‍म होने के बाद, मैं समझ नहीं पा रहा था कि अब कौन सा हेयरस्‍टाइल रखूं, लेकिन शुक्र है कि शिवाय का किरदार मिल गया।

सिड का हेयर केयर Regime

बालों की देखभाल कैसे करते हैं और हेयरस्‍टाइलिंग की बात हो, तो उनके इंसपीरेसंश कौन हैं, इस बारे में पूछे जाने पर, सिद्धार्थ ने कहा, ”मैं अपनी हेयरस्‍टाइल्‍स में हर बारीकी पर बहुत ज्‍यादा ध्‍यान देता हूं। मुझे हर समय अपने बालों को बिल्‍कुल परफेक्‍ट रखना पसंद है और यह सुनिश्चित करने के लिये, मैं अपने बालों की विशेष रूप से देखभाल करता हूं। मैं शूटिंग खत्‍म होने के फौरन बाद अपने बालों को धोता हूं, ताकि बालों में मौजूद गंदगी के साथ-साथ, वे सारे प्रोडक्‍ट्स भी धुल जायें, जो मेरे बालों को स्‍टाइल करने के लिये इस्‍तेमाल किये गये थे। मैं जायन मलिक और हैरी स्‍टाइल्‍स की हेयरस्‍टाइल्‍स पसंद करता हूं। उनके हेयरस्‍टाइल्‍स वाकई में बेहद स्‍टाइलिश और ट्रेंड के अनुसार होते हैं। मैं उनकी हेयरस्‍टाइल्‍स पर नजर बनाये रखता हूं, क्‍योंकि उनसे मुझे प्रेरणा मिलती है।”

सिद्धार्थ निगम को देखते रहिये, ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ में सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे, सिर्फ सोनी सब पर

Interview : https://www.news18.com/news/movies/i-dont-get-upset-with-people-who-link-me-with-siddharth-nigam-avneet-kaur-3743582.html