How accurate is this election survey?- पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और मणिपुर , गोवा, गुजरात के अलावा यूपी चुनाव के लिये तैयार है। इसके साथ ही अबकी बार किसकी सरकार को लेकर चुनावी सर्वे भी कराये जाने लगे हैं। एबीपी न्यूज़ और सी वोटर ने चुनाव पूर्व करीब 45 हज़ार लोगों की राय के आधार पर एक सर्वे यूपी में तैयार किया है। जिसके आधार पर दावा किया गया है कि यूपी की कमान दोबारा योगी के हाथों में जाएगी। वहीं उत्तराखंड में बीजेपी अच्छा करेगी और कांग्रेस भी ठीक-ठाक पॉज़िशन पर रहने वाली है।
पंजाब को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

सर्वे में सबसे चौंकाने वाला दावा पंजाब को लेकर किया जा रहा है । इसके मुताबिक इस बार पंजाब में कैप्टन साहब की सरकार तो जाएगी ही, अकाली दल भी वापसी के ख्वाब देखना छोड़ दें। क्योंकि यहां सत्ता की चाबी सर्वे के आधार पर आम आदमी पार्टी के हाथ में जाने वाली है।
यह भी पढ़ें:UP Elections 2022- यूपी की इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं सीएम योगी, डिप्टी सीएम को भी उतारने की तैयारी
देखिये यह सर्वे क्या कहता है….
पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज सी वोटर की तरफ से सर्वे किया गया. सर्वे के मुताबिक, 2022 चुनाव में कांग्रेस को 38 से 46 सीटें मिल सकती है. जबकि आम आदमी पार्टी को 51 से 57 सीटें मिल सकती है. एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे के मुताबिक, पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में 28.8 फीसदी, शिरोमणि अकाली दल के खाते में 21.8 फीसदी, आम आदमी पार्टी के खाते में 35.1 फीसदी, बीजेपी के खाते में 7.3 फीसदी और अन्य के खाते में 7 फीसदी वोट आने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: पंजाब में बीजेपी की नये साथियों की तलाश तेज़, बागियों पर दांव खेल सकती है पार्टी
पंजाब में ‘आप’ का खेल…
बहरहाल चुनाव में अभी वक्त है। लोगों की राय बदलने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगता। लेकिन पंजाब को लेकर किये गये दावे की पुष्टि दबी ज़ुबान में इस क्षेत्र के बड़े मीडिया हाउसेज़ भी करते हैं। यहां के सियासी मसलों की जानकारी रखने वाले कहते हैं कि जहां अकाली दल अभी तक भ्र्ष्टाचार जैसे मुद्दों से उबर नहीं पाया है, वहीं कांग्रेस की अंदरूनी कलह की वजह से उसे खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है। जबकि बहुत से जानकारों का मानना है कि आम आदमी पार्टी यहां की जनता की नब्ज़ पकड़ कर मुफ्त बिजली, पानी जैसे दावे दांव चल चुकी है। केजरीवाल के बार-बार पंजाब दौरे भी उनकी राज्य में मज़बूत होती स्थिति के गवाह हैं। वहीं कांग्रेस ने अपनी आंतरिक कलह के चलते लगता है सत्ता परोसकर आम आदमी पार्टी के सामने रख दी है। खैर सर्वे कितना सटीक साबित होता है,यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल पढ़िये कि सर्वे आखिर क्या कहता है।…
How accurate is this election survey-पंजाब में पसंदीदा सीएम उम्मीदवार ?
एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे के मुताबिक, पंजाब में 18 फीसदी लोग कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. जबकि 22 फीसदी अरविंद केजरीवाल को, 19 फीसदी सुखबीर बादल को, 16 फीसदी लोग भगवंत मान को, 15 फीसदी नवजोत सिंह सिद्धू को और 10 फीसदी अन्य को मुख्यमंत्री उम्मीदवार देखना चाहते हैं.
यूपी में योगी सरकार दूसरी बार-सर्वे
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक अगर अभी विधानसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 41 फीसदी, सपा को 30 फीसदी और बीएसपी को 15 फीसदी वोट मिल सकते हैं. प्रियंका गांधी के प्रयासों के बावजूद भी कांग्रेस बुहत ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करती नहीं दिख रही है और पार्टी के खाते में 5 फीसदी वोट शेयर ही जाते दिख रहे हैं. वहीं अन्य को 7 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
How accurate is this election survey-कुल सीटें-403
- किसे कितने वोट ?
- बीजेपी+ 41.8%
- एसपी- 30.2%
- बीएसपी- 15.7%
- कांग्रेस- 5.1%
- अन्य- 7.2%
बीजेपी को 259-267 सीटों का अनुमान
उत्तर प्रदेश के सर्वे के मुताबिक वोट शेयर को अगर सीटों में तब्दील करें तो बीजेपी को 259-267, एसपी को 109-117, बीएसपी को 12-16 सीटें मिलती दिख रही है. कांग्रेस के खाते में तीन से सात सीटें आ सकती हैं. वहीं अन्य को 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है.
किसे कितनी सीट ?
- बीजेपी+ 259-267
- एसपी- 109-117
- बीएसपी- 12-16
- कांग्रेस- 3-7
- अन्य- 6-10
नोट- सर्वे में यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर 44 हजार 436 लोगों से बात की गई है.-एबीपी न्यूज़-इनपुट-एबीपी-साभार