Hockey India In Olympics-गुरजंत सिंह के 2 गोल की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पूल ए के अपने आखिरी मैच में शुक्रवार को यहां मेजबान जापान को 5-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल से पहले आत्मविश्वास बढ़ाने वाली जीत दर्ज की। भारत की तरफ से हरमनप्रीत सिंह (13वें), गुरजंत सिंह (17वें और 56वें), शमशेर सिंह (34वें) और नीलकांत शर्मा (51वें मिनट) ने गोल किये। जापान की तरफ से केंता तनाका (19वें), कोता वतानबे (33वें) और काजुमा मुराता (59वें मिनट) ने गोल किये। भारत पहले ही क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका था लेकिन इस जीत से वह बढ़े मनोबल के साथ अंतिम आठ के मुकाबले में उतरेगा। भारत ने पूल चरण में जापान के अलावा न्यूजीलैंड, स्पेन और अर्जेंटीना को हराया लेकिन आस्ट्रेलिया से उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह से भारत पूल ए में चार जीत और एक हार के साथ आस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर रहकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा। आस्ट्रेलिया की टीम चार जीत और एक ड्रा से पूल में शीर्ष पर रही। क्वार्टर फाइनल एक अगस्त को खेले जाएंगे।
गोल्फ : लाहिड़ी संयुक्त 20वें स्थान पर
भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने शुक्रवार को यहां कासुमिगासेकी कंट्री क्लब में ओलंपिक खेलों की गोल्फ स्पर्धा के दूसरे दौर में 16 होल में इवन पार का स्कोर बनाया लेकिन खराब मौसम के कारण खेल रोकना पड़ा। लाहिड़ी पहले दिन चार अंडर के स्कोर पर थे, वह उन 16 गोल्फरों में शामिल हैं जिन्हें अभी अपने दूसरे दौर का खेल पूरा करना है। खेल निलंबित किये जाने तक वह संयुक्त 20वें स्थान पर चल रहे थे। अब वे शनिवार सुबह सात बजकर 45 मिनट से अपना दूसरा दौर पूरा करेंगे जिसके बाद तीसरा दौर शुरू होगा।
भारत के एक अन्य गोल्फर उद्यन माने (69) ने बैक नाइन पर तीन बर्डी से दो अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 57वें स्थान पर हैं। फ्रंट नाइन पर हालांकि वह एक ओवर रहे थे।
Hockey India In Olympics-सेमीफाइनल में
मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू शुक्रवार को जापान की दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची को सीधे गेम में पराजित कर यहां ओलंपिक की महिला एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गयी जिससे उन्होंने बैडमिंटन में भारत की पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक की उम्मीद जीवंत रखी। रियो ओलंपिक 2016 की रजत पदक विजेता ने शानदार रक्षण किया और अपने आक्रामक आल राउंड खेल की बदौलत क्वार्टरफाइनल में चौथी वरीय यामागुची को 56 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 22-20 से शिकस्त दी। अब उनका सामना थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन और चीनी ताइपे की ताई जु यिंग के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टरफाइनल के विजेता से होगा।
यह भी पढ़ें: Indian Athletes In Tokyo -पीवी सिंधू अंतिम 8 में, हॉकी में इंडिया क्वार्टर फाइनल में, नाकाम रहीं Merycom

शुरूआती गेम में सिंधू 2-4 से पिछड़ रही थीं लेकिन उन्होंने तेजी से वापसी करते हुए इसे 6-6 से बराबर कर दिया। यामागुची ने लगातार तीन सहज गलतियां कर दीं और भारतीय खिलाड़ी को बढ़त बनाने का अवसर मिल गया। सिंधू ने दूसरे गेम में पूरा नियंत्रण बनाते हुए दो शानदार स्मैश से 2-0 से बढ़त ले ली। यामागुची ने हालांकि 8-13 से पिछड़ने के बाद वापसी की और अगले 9 मे से 8 अंक हथिया लिये जिससे उन्होंने 16-15 की बढ़त ले ली। यामागुची ने 15-13 के स्कोर पर ही सिंधू को थकाने वाली रैली में भी उलझाया। आगे सिंधू ने फिर दो स्मैश लगाकर स्कोर 20-20 कर दिया। फिर एक और हाफ स्मैश ने वह मैच प्वाइंट तक पहुंचकर गेम जीती और खुशी से चिल्ला उठी।