हिंदी की सबसे महंगी व सफल फिल्म रही मुगल-ए-आज़म के 60 साल पूरे, 1960 में हुई थी रिलीज़

anarkali

हिंदी की सबसे महंगी फिल्म मुगल-ए-आज़म को प्रदर्शित हुए सौ साल हो गये हैं। शहजादा सलीम और अनारकली के प्रेम पर आधारित काव्यात्मक क्लासिकल फिल्म “मुग़ल ए आज़म” के प्रदर्शन के 60 साल पूरे हो गए। यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित, महंगी और सफल फिल्मों में से एक है जिसके प्रति लोगों का आकर्षण अब भी बरकरार है।

फिल्मकार के आसिफ की रचना थी

फिल्म इतिहासकार एसएमएम औसजा के अनुसार एक सवाल के जवाब पर फिल्मकार के आसिफ ने कहा था कि अगर वह सलीम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता दिलीप कुमार को साधारण जूते देंगे तो अभिनेता दिलीप कुमार की तरह चलेंगे। लेकिन अगर उन्हें महंगे जूते दिए गए जो वह सलीम की तरह चलेंगे। आसिफ से सवाल किया गया था कि वह फिल्म में जूतों पर भारी राशि क्यों खर्च कर रहे हैं।

हिंदी की सबसे महंगी फिल्म के कपड़े, जूते, सेट सभी बेमिसाल थे

mughle azam

इस फिल्म के सेट, कपड़े सभी बेमिसाल हैं। आसिफ की उम्र उस समय तीस साल भी नहीं हुयी थी और उन्होंने एक ऐसी फिल्म बनायी जिसे भव्य फिल्मों का पर्याय कहा जाता है। “मुग़ल-ए-आज़म” फिल्म में पृथ्वीराज कपूर ने बादशाह अकबर की भूमिका निभायी थी जबकि दुर्गा खोटे ने जोधा बाई की, दिलीप कुमार ने सलीम की और मधुबाला ने अनारकली की भूमिका की। यह फिल्म पांच अगस्त 1960 को पहली बार परदे पर आयी। नौशाद के संगीत ने भी संगीतप्रेमियों को मोहने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

मोहे पनघट पे नंदलाल आज भी लोकप्रिय

https://youtu.be/TC7LyI1GVYw

“मोहे पनघट पे नंद लाल” और “प्यार किया तो डरना क्या” जैसे गानों को आज भी खूब पसंद किया जाता है। दर्शकों को यह फिल्म इतनी भायी कि वे इसे देखने बार बार सिनेमाघरों में जाने लगे। कुछ कहानियां व और उद्धरण लोककथाओं का हिस्सा बन गए। वास्तव में, “मुग़ल ए आज़म” का निर्माण कैसे हुआ, इसपर भी एक फिल्म बन सकती है। सुर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने कहा कि इस फिल्म में कहानी को आगे बढ़ाने में संगीत की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

यह भी पढ़ें: केदारनाथ की इस फिल्म से हीरोइन के तौर पर हुआ था तनूजा का डेब्यू

https://youtu.be/Kj6nveaC4uY

शकील बदायूंनी के गीत, नौशाद ने दिया था संगीत

mughle azam

उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘मैं के आसिफ साहब से शायद दो-तीन बार मिली थी। हमारी ज्यादातर बातचीत नौशाद साहब के साथ होती थी। वह पहले निर्देशक से बातचीत करते थे, चीजों को समझते थे और फिर बेहतरीन संगीत की जिम्मेदारी लेते थे। आसिफ साहब गीतों से हमेशा खुश होते थे।

हिंदी की सबसे महंगी फिल्म के गानें-प्यार किया तो डरना क्या को कोई तोड़ नहीं

शकील बदायुंनी साहब ने इतनी सुंदर पंक्तियां लिखी हैं। हर गीत इतना मधुर है।” “प्यार किया तो डरना क्या” की रिकॉर्डिंग को याद करते हुए उन्होंने कहा, “नौशाद साहब उसमें कुछ और चीजों को जोड़ना चाहते थे और हमारे पास तकनीक नहीं थी। उन्होंने मुझसे कहा कि ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का नगमा गाएं और फिर गाने के दौरान धीरे-धीरे पीछे हटें ताकि मेरी आवाज़ थोड़ी दूर से आती लगे।”

मधुबाला की यादगार फिल्म

https://youtu.be/sapf-wPNx8w

अभिनेत्री तबस्सुम लगभग 14 वर्ष की थीं, जब उन्होंने फिल्म में अभिनय किया था। उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा, ‘आसिफ साहब कहते थे, जब भी कोई फिल्म बनेगी और लाजवाब होगी, तो लोग पूछेंगे, ‘क्या तुम मुगल-ए-आजम? बना रहे हो।‘ ”

सही शॉट पर अड़े रहते थे आसिफ

saleem

उन्होंने कहा, ‘आसिफ साहब पूर्णता में विश्वास करते थे। आमतौर पर निर्देशक एक कलाकार द्वारा दिए गए शॉट को ओके कह देते। लेकिन वह सही शॉट पाने के लिए अड़े रहते थे और अगर वह नहीं मिलता तो वह आगे नहीं बढ़ते। पूर्णता की आसिफ साहब की इच्छा के कारण फिल्म को बनने में बहुत समय लगा।

हिंदी की सबसे महंगी या बेस्टसेलर साबित हुई थी मुगल-ए-आज़म

बेस्टसेलर “दास्तान-ए-मुगल-ए-आज़म” के लेखक राजकुमार केसवानी ने इसे लिखने के लिए 15 वर्षों तक शोध किया। वह याद करते हैं कि उस समय वह बच्चे ही थे और सड़कों पर लोग फिल्म के संवाद दोहराते थे। उन्होंने कहा कि एक दिन उनका परिवार उन्हें फिल्म देखने के लिए ले गया और उस दिन उनका जीवन हमेशा के लिए बदल गया। उन्होंने कहा कि यह आसिफ के जादू, उनके फ़कीराना मिज़ाज से परिचित होने जैसा था।