Himachal’s billionaire candidate-हिमाचल चुनाव में 3 अरबपति उम्मीदवार, इस जिले में दो सबसे अमीर प्रत्याशी हैं आमने-सामने

HIMACHAL PRADESH ELECTION 2022
HIMACHAL PRADESH ELECTION 2022

Himachal’s billionaire candidate-हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई करोड़पति उम्मीदवार हैं. इनमें 3 अरबपति भी हैं. इस चोटे से स्टेट के चुनाव की रोचक बात यह भी है कि एक ही जिले में दो करोड़पति प्रत्याशी आमने-सामने हैं।
नामांकन के दौरान चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक हिमाचल के तीन उम्मीदवार अरबपति हैं. टॉप-5 अमीर उम्मीदवारों की सूची में 4 कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. इनमें 3 नेता पुत्र हैं.

सबसे अमीर बलवीर वर्मा

नामांकन दाख़िल करने वाले 785 दावेदारों में चौपाल से मौजूदा बीजेपी विधायक, बागवान एवं बिल्डर बलवीर वर्मा उर 1.25 अरब की संपत्ति के साथ सबसे अमीर हैं. बलवीर वर्मा की कुल सम्पति 125 करोड़ से ज्यादा की हैं जिसमें से 4.31 करोड़ (43020083) की चल संपत्ति और 121.40 करोड़ (12140,00000) अचल संपत्ति है. इसमें 18 करोड़ की पैतृक संपत्ति भी शामिल है. बलवीर वर्मा कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं. उनके पास एक मर्सिडीज बेंज, एक बीएमडब्ल्यू, एक रेंज रोवर, एक जीप है.

Himachal’s billionaire candidate-दूसरे नंबर पर बाली के बेटे

दूसरे नंबर पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय जीएस बाली के बेटे एवं नगरोटा से कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर सिंह बाली रघुवीर बाली 1.04 अरब के मालिक हैं. रघुवीर सिंह बाली के पास 13.07 करोड़ (130696393) की चल संपत्ति , पत्नी के नाम 1.58 करोड़ (15721767) और 26.09 लाख (2608882) लाख की चल संपत्ति बच्चे के पास है. इसके अलावा इनके पास भी होंडा स्पलैंडर, मर्सिडीज को मिलाकर कुल 6 गाड़ियां हैं.

राजा के बेटे तीसरे नंबर पर

तीसरे पायदान पर छह बार के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह है. विक्रम दित्य सिंह 1.02 अरब सम्पति के मालिक हैं. शिमला ग्रामीण से MLA विक्रमादित्य के पास 6.97 करोड़ (69735691) की चल संपत्ति अपने नाम, 4.08 करोड़ (40833765) पारिवारिक चल संपत्ति और 90.34 करोड़ (903391586) की अचल संपत्ति इनके नाम है. विक्रमादित्य सिंह के पास 28 लाख की फॉर्च्यूनर कार, 30 लाख की फोर्ड एंडेवर और 5.20 लाख की नेक्सा कार है.

चौथे नंबर पर चौपाल के रजनीश किमटा

चौथे नम्बर पर चौपाल से कांग्रेस प्रत्याशी रजनीश किमटा हैं. वह 31.25 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. रजनीश किमटा के पास 37,89,297 की चल संपत्ति अपने नाम, 2,31,59,261 की अचल संपत्ति पत्नी के नाम, 30,00,000 बच्चे के नाम यानी कुल चल संपत्ति 2,99,48,558 करोड़ है. किमटा के नाम 22,00,00,000 की अचल संपत्ति, पत्नी के नाम 6,25,00,000 की संपत्ति है. इनके पास 10.72 लाख की होंडा सिटी, 50 लाख की फॉर्च्यूनर, 80 लाख मर्सिडीज, 25 लाख की जेसीबी, 30 लाख की इनोवा कार है. इनके पास 25 लाख का सोना अपने नाम और पत्नी के पास 65 लाख के जेवर हैं.

पांचवे पायदान पर आशीष बुटेल

पांचवे पायदान पर पालमुपर से कांग्रेस प्रत्याशी आशीष बुटेल हैं. जो 30.26 करोड़ के मालिक हैं. आशीष के पास 69,19,157 रुपए, पत्नी के पास 16,61,525 रुपए और बच्चे के पास 10,24,751 की चल संपत्ति है. इसी तरह 62,69,184 की अचल संपत्ति बुटेल के अपने नाम, 1,62,06,105 की अचल संपत्ति पत्नी के नाम और 27,04,41,759 की पैतृक संपत्ति है. बुटेल के पास पास थार, फॉर्च्यूनर, इनोवा और 2 स्कूटी हैं.