41 IAS-IPS Officers Transfer in Himachal-हिमाचल में 8 डीसी समेत 41 आईएएस अधिकारियों के तबादले

Himachal transfers 41 IAS officers
Himachal transfers 41 IAS officers

41 IAS-IPS Officers Transfer -सोमवार को कैबिनेट मीटिंग के बाद जयराम सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. बड़े पैमाने पैर अधिकारीयों के तबादले किये गए हैं.सरकार पूरी तरह एक्शन मैं नज़र आ रही है. हिमाचल सरकार ने पुलिस विभाग में आईपीएस और एचपीएस (IAS-IPS Officers Transfer in Himachal) अधिकारियों के तबादले (IPS and HAS Officers Transfer) किए हैं. इसमें 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी अरुण कुमार को डीआईजी क्राइम लगाया है. वहीं, 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवा कुमार को डीआईजी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्राइम ब्रांच लगाया गया है. जबकि, अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय सिंह नेगी को एसपी एसडीआरएफ जुंगा भेजा गया है.

Rakesh Kanwar is now secretary to governor

41 IAS officers
41 IAS officers

राकेश कंवर, जो निदेशक, सार्वजनिक वित्त, सार्वजनिक उद्यम और विशेष सचिव (वित्त) हैं; निदेशक, कोषागार, लेखा और लॉटरी; विशेष सचिव एवं राज्य परियोजना निदेशक जीरो बजट प्राकृतिक खेती ; राज्यपाल के सचिव के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया है और शून्य बजट प्राकृतिक कृषि परियोजना का प्रभार संभालते रहेंगे।

(Rakesh Kanwar-Rakesh Kanwar, who is director, public finance, public enterprises and special secretary (finance); director, treasuries, accounts and lotteries; special secretary and state project director, zero budget natural farming; has been transferred as secretary to governor and shall continue to holding the charge of the zero budget natural farming project.)

41 IAS-IPS Officers Transfer-अभिषेक यादव को एसपी चंबा लगाया

इसके अलावा 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक यादव को एसपी चंबा लगाया है. वहीं, 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी भगत सिंह को कमांडेंट जुन्गा बटालियन में भेजा गया है. जबकि, एचपीएस अधिकारी राकेश सिंह को कमांडेंट 5 बटालियन बिलासपुर में लगाया गया है. एचपीएस वसुधा सूद को चौथी आईआरबी जंगल बेरी में डीएसपी और एचपीएस संजीव कुमार को डीएसपी द्रोह कांगड़ा में लगाया गया है.

अमित कश्यप नए पर्यटन निदेशक

हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप, जो सामान्य उद्योग निगम के एमडी का प्रभार रखते हैं, को निदेशक, पर्यटन और नागरिक उड्डयन के रूप में स्थानांतरित किया गया है, और वे एमडी, पर्यटन विकास निगम का प्रभार संभालेंगे।

https://www.indiamoods.com/himachal-cabinet-meeting-february-all-schools-colleges-gyms-and-cinema-halls-will-also-open-from-feb-17/

41 IAS-IPS Officers-एचपीएस विजय कुमार को डीएसपी पांचवी बटालियन बिलासपुर लगाया

वहीं, एचपीएस विजय कुमार को डीएसपी पांचवी बटालियन बिलासपुर में लगाया है और एचपीएस प्रणव चौहान को डीएसपी एलआर पुलिस हेड क्वार्टर शिमला लगाया गया है. इसके अलावा एचपीएस अधिकारी देवराज को पहली आईआरबी बांगड में डीएसपी भेजा गया है. जबकि, एचपीएस विक्रम सिंह को पांचवी आईआरबी बस्सी जिला बिलासपुर में लगाया है और एचपीएस अधिकारी हेमराज को एसडीपीओ मनाली जिला कुल्लू में लगाया गया है. वहीं, एचपीएस नितिन चौहान को दूसरी आईआरबी सकोह कांगड़ा में भेजा गया है.