5 एडल्ट वेब सीरीज़ इन दिनों टीवी पर दिखने वाले डेली सोप से ज्यादा पॉपुलर हो रही हैं वेब सीरीज़। कंटेंट कैसा है, इसे कौन देखता है, लोग तो इंटरटेनमेंट चाहते हैं, और इसी नब्ज़ को पकड़कर कई बड़े इंडियन प्रोडक्शन हाउसेज़ भी अब नेटफ्लिक्स और एमेजॉन की तर्ज पर वेबसीरीज़ के बाज़ार में तेज़ी से ग्रो कर रहे हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी 5 एडल्ट वेब सीरीज़, इन्हें केवल अकेले में देख सकते हैं।
माया
5 एडल्ट वेब सीरीज़ माया एक एडल्ट वेब सीरीज है जो फिफ्टी शेड्स में ग्रे फिल्म से इंस्पायर लगती है. फिल्म में शमा सिकंदर ने एक से बढ़कर एक हॉट सीन दिए हैं. इसे बाला जी अलट ने बनाया है। एकता कपूर वाले बालाजी की इस वेबसीरीज़ के लिये खूब आलोचना भी हुई थी लेकिन दर्शकों को यह काफी पसंद आ रहा है।
आयशा
एडवांस जेनरेशन तकनीक पर बेसड है यह वेब सीरीज़, इसमें लड़का वर्चुअल गर्लफ्रेंड बनाता है। आर्टिफिशल इंटेलीजेंस की कल्पनाओं को रूबरू कराती है यह सीरीज़। स्टोरी में एक वेब डेवेलपर और एक महिला जो आर्टिफिशल इंटेलीजेंस के ज़रिये उसकी लाइफ में आती है। देखें ..video
ऑफिसियल चुक्यागिरी
इस फिल्म में बोल्ड और इंटीमेट सीन की भरमार है. फिल्म की कहानी महिला बॉस और उसके अंडर काम करने वाले शरीफ लड़के के इर्द गिर्द घूमती है.
परमानेंट रूममेट
5 एडल्ट वेब सीरीज़: फिल्म की कहानी एक लड़की और लड़के की है. दोनों लिव इन में रहते हैं. ये काफी बोल्ड फिल्म हैं. इसे अकेले में ही देखना सही है। दूसरी कई वेबसीरीज की तरह इसे आप केवल पार्टनर के साथ देख सकते हैं।
लाइफ सही है
5 एडल्ट वेब सीरीज़: ये एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है. ये चार दोस्तों की कहानी है जो पहली बार खुल के जीने के लिए दिल्ली आये हैं. यहाँ आने पर कैसे वो अपने बॉस और गर्लफ्रेंड को सम्भालते हैं, ये देखने वाली बात है.
अगर आप अपने टीवी या फोन पर इन्हें देखना चाहते हैं तो पहले इसे प्रोटेक्ट कर लें और एनश्योर कर लें कि बच्चे इस तक पहुंच न पाएं।