Heavy snowfall disrupts life in Himachal-हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित राज्य के मध्यम व अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बीती रात हुई भारी बर्फबारी से सामान्य जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है और लोग अपने घरों तक सीमित होकर रह गए हैं। राजधानी शिमला में आज दूसरे दिन भी शहर के भीतर यातायात पूरी तरह ठप रहा जिसके चलते बर्फबारी से निपटने के जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के दावों की पोल खुल गई है। राजधानी शिमला में जहां यातायात पूरी तरह ठप रहा वहीं जिला के ऊपरी क्षेत्रों में भी सभी छोटी-बड़ी सड़कें अवरुद्ध हैं।
Heavy snowfall disrupts life in Himachal
शिमला से गुजरने वाले हिन्दुस्तान-तिब्बत मार्ग से आज बर्फ हटाने का काम आज पूरा कर लिया गया है लेकिन अत्यधिक फिसलन के कारण न तो शिमला ही और न अन्य सड़कों पर यातायात बहाल हो पाया है। बर्फबारी के कारण राज्य में अभी तक दो राष्ट्रीय राजमार्ग, 774 सम्पर्क सड़कें 249 पेयजल योजनाएं और 2000 से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर बंद हैं। इसके चलते लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं। बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित होने के चलते संचार और पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है। बीते 24 घंटों के दौरान भरमौर और खदराला में 61-61, कुफरी में 50, शिलारू में 45, गोंदला में 40, जंजैहली में 31, केलंग में 24 और शिमला में 30 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई।
ऊपरी क्षेत्रों का राजधानी से सम्पर्क कटा
राजधानी शिमला में अभी मुख्य सड़कों से भी बर्फ नहीं हटाई जा सकी है जबकि जिले के ऊपरी क्षेत्रों का तीसरे दिन राजधानी से सम्पर्क कटा हुआ है। शिमला शहर में यातायात व्यवस्था दूसरे दिन भी पूरी तरह ठप्प रहने के चलते आज लोगों में खासकर कर्मचारियों को अपने कार्यालयों तक पहुंचने में भारी दिक्कतें हुई। इस बीच मौसम विभाग ने आज राज्य के मध्यम व अधिक ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर वर्षा और बर्फबारी की संभावना जताई है। विभाग ने कल 11 जनवरी से प्रदेश में मौसम के साफ होने की संभावना जताई है। राज्य के अधिकांश इलाकों में आज दोपहर बाद तक मौसम साफ बना रहा।
छह शहरों का तापमान शून्य से नीचे
ताजा बर्फबारी से राज्य के न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से शीतलहर का प्रकोप जारी है। बीती रात छह शहरों का पारा माइनस में दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति के केलांग में न्यूनतम तापमान -6.2 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में -3.8 डिग्री, कुफरी में -3.2 डिग्री, डल्हौजी में -2.1 डिग्री, मनाली में -0.4 डिग्री और शिमला में -0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा सुंदरनगर में 3.7 डिग्री, भुंतर में 1.8 डिग्री, धर्मशाला में 2.2 डिग्री, उना में 7.4 डिग्री, नाहन में 8.5 डिग्री, पालमपुर में 3.5 डिग्री, सोलन में 1.4 डिग्री, कांगड़ा में 5.6 डिग्री, मंडी में 4.1 डिग्री, बिलासपुर में 6.5 डिग्री, हमीरपुर में 6.8 डिग्री, चंबा में 4.3 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 1.6 डिग्री और पांवटा साहिब में 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शिमला में बुझी स्ट्रीट लाइट की बत्ती
हिमाचल प्रदेश सरकार भले ही बर्फबारी से निपटने के लिए प्रबंधों के बड़े-बड़े दावे करती रही लेकिन प्रदेश सरकार के नाक तले राजधानी शिमला में ही तीन दिनों से अधिकांश क्षेत्रों में स्ट्रीट लाईट की बत्ती गुल है। इसके चलते जहां लोगों को खासकर दिन छिपते ही चलने में भारी दिक्कतें हो रही है वहीं अंधेरे में तेंदुओं के हमले का डर भी सता रहा है। क्योंकि राजधानी शिमला में पिछले कुछ महीनों से तेंदुए के हमले बढ़ गए हैं और उन्हें अक्सर शहर की सड़कों पर दिन व रात के समय घूमते हुए देखा जा सकता है।