Heat wave continues in Himachal-शिमला में 28.8 डिग्री तक पहुंचा अधिकतम पारा, आज से करवट लेगा मौसम

Heat wave continues in Himachal
Heat wave continues in Himachal

Heat wave continues in Himachal-हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम के फिर करवट बदलने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों में कहा गया है कि आज रात से हिमालय क्षेत्र में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से 23 से 25 मई तक राज्य के अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। विभाग ने 23 को राज्य के सात जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर और शिमला में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा, अंधड़ तथा आसमानी बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।

24-25 मई को अंधड़ चलने का अंदेशा

विभाग ने 24 और 25 मई को भी राज्य के 10 जिलों में अंधड़ और आसमानी बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 28 मई तक मौसम के बरकरार रहने की संभावना है। इस बीच प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम के लगातार साफ बने रहने और तेज धूप खिलने से राज्य के मैदानी इलाकों में लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ऊना में आज अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री और धौलाकुंआ में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा बरठीं में अधिकतम तापमान 41.2 बिलासपुर और हमीरपुर में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में 8 प्रमुख स्थानों का तापमान इस समय 35 डिग्री से ऊपर जबकि 4 स्थानों का तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा है।

Heat wave continues in Himachal


हालांकि शिमला सहित राज्य के अधिकांश पर्यटक स्थलों में इन दिनों मौसम काफी सुहावना बना हुआ है और अभी भी लोगों को सुबह व शाम हल्के गर्म कपड़ों की ज़रूरत पड़ रही है। शिमला में आज अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम का अब तक का सबसे अधिक तापमान है।