Haryana students in UPSC- हरियाणा टॉपर अभिनव, 35 लाख का पैकेज छोड़ बने थे नायब तहसीलदार

Haryana students in UPSC
Haryana students in UPSC

Haryana students in UPSC-संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के मंगलवार को जारी हुए परिणाम में 12वां रैंक हासिल करके हरियाणा टॉपर बनने वाले हिसार के सेक्टर 16-17 निवासी 28 वर्षीय अभिनव सिवाच का सिविल सर्विस के प्रति इतना लगाव था कि उन्होंने प्रदेश में नायब तहसीलदार के पद के लिए निजी कंपनी का 35 लाख रुपये सालाना का पैकेज छोड़ दिया।

Haryana students in UPSC

इनके पिता सतबीर सिवाच गुरुग्राम में उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (डीईटीसी) के पद पर कार्यरत हैं और सिविल सर्विस से लगाव अपने पिता को देखकर ही आया। पहले प्रयास में अभिनव सिवाच का दिल्ली, अंडमान एंड निकोबार, लक्ष्यद्वीप, दमन-दीव, दादरा एवं नगर हवेली सिविल सर्विस (डीएएनआईसीएस) में चयन हो गया और इस समय दिल्ली में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं। इसके बाद यह उनका दूसरा प्रयास था। अभिनव की मां सुमन लता ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से होम साइंस में बीएससी के अलावा बीएड की हुई है लेकिन वे गृहणी हैं वहीं छोटा भाई अक्षत सिवाच दिल्ली में बीटेक कर रहा है।

दिल्ली से बीटेक और कलकत्ता आईआईएम से की एमबीए

अभिनव सिवाच ने बताया कि वे मूल रूप से फतेहाबाद के गोरखपुर गांव के रहने वाले हैं लेकिन बाद में उनका परिवार हिसार आ गया। हिसार में उन्होंने में दिग्विजय व डीएवी स्कूल में 12वीं तक की पढ़ाई की और फिर 2016 में दिल्ली विश्वविद्यालय से बीटेक की और फिर 2016-2018 सत्र में आईआईएम कलकत्ता से एमबीए की। इसके बाद इन्होंने एक फाइनेंशियल कंपनी में मैनेजमैंट कंसलटेंट के पद पर कार्य किया।

Haryana students in UPSC-सेल्फ स्टडी से हरियाया सिविल सर्विस की तैयारी की

इस नौकरी के साथ-साथ उन्होंने सेल्फ स्टडी से हरियाया सिविल सर्विस की तैयारी की और वर्ष 2019 में नायब तहसीलदार के पद पर चयन हो गया। इसके बाद उन्होंने प्राइवेट कंपनी में 35 लाख रुपये का पैकेज छोड़ा और फतेहाबाद व हिसार में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत किया। बाद में सेल्फ स्टडी जारी की और वर्ष 2020 में यूपीएससी की परीक्षा दी लेकिन कोविड-19 के कारण इस परिणाम वर्ष 2022 में आया। इस दौरान इनका डीएएनआईसीएस में चयन हो गया और दिल्ली में पोस्टिंग मिली। दिल्ली में एसडीएम के पद पर कार्य करते हुए इन्होंने प्रतिदिन आठ से दस घंटा तक सेल्फ स्टडी की और यूपीएससी में फिर से भाग्य आजमाया और अब 12वां रैंक हासिल किया है।