Haryana Police SI Recruitment Exam- HSSC ने सब-इंस्पेक्टर पद भर्ती परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी किये है. सब-इंस्पेक्टर पद के लिए लिखित परीक्षा 26 सितंबर 2021 को कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिये उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं और अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
26 को लिखित, PMT और डॉक्यूमेंट स्क्रूटनी 11 अक्टूबर से 31 अक्टूूबर तक
Haryana Staff Selection Commission सब-इंस्पेक्टर पद भर्ती अभियान ग्रुप C पद के 465 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए है. सब-इंस्पेक्टर पुरुष और महिला पद के लिए लिखित परीक्षा 29 अगस्त. 2021 को आयोजित की जानी थी. हालांकि, परीक्षा रद्द हो गई थी. बाद में आयोग ने 26 सितंबर 2021 को परीक्षा निर्धारित की थी. यह भी पढ़ें: 975 youth will be recruited in Chhattisgarh Police-सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर की भर्ती के लिये 1 अक्टूबर से करें रजिस्ट्रेशन
HSSC सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें
सब-इंस्पेक्टर 2021 लिखित परीक्षा- 26 सितंबर 2021
सब-इंस्पेक्टर पोस्ट पीएसटी 2021- 7 अक्टूबर 2021
सब-इंस्पेक्टर PMT और डॉक्यूमेंट स्क्रूटनी – 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021
Haryana Staff Selection Commission-hssc.gov.in पर विजि़ट करें

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने क्रेडेंशियल जैसे लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
- ऐसा करने के बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा.
- अपना HSSC सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट भी लेकर रख लें.
- परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड और वैलिड आईडी प्रूफ ले जाना होगा.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय, उम्मीदवारों एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गड़बड़ी के मामले में, हेल्पलाइन नंबर 0172-5143700 पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.
HSSC सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 एग्जाम पैटर्न
- HSSC लिखित परीक्षा 80 मार्क्स के लिए आयोजित की जाएगी.
- परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी और यह MCQ बेस्ड होगी.
- परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में 90 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी.
- जनरल स्टडी, करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, कृषि, पशुपालन और अन्य से प्रश्न पूछे जाएंगे.
- कंप्यूटर बेसिक से जुड़े कम से कम 10 प्रश्न पूछे जाएंगे.
यह भी पढ़ें: करिअर का Green Corridor है फॉरेस्ट्री, यहां हैं जॉब के मौके