Haryana Board 10th Result: भिवानी की अमिशा अव्वल, चरखी दादरी की सुनैना, जींद की खुशी, कैथल की मंजू दूसरे नंबर पर

Haryana Board 10th Result
Haryana Board 10th Result

Haryana Board 10th Result-हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में भी लड़कियां छा गयीं। शुक्रवार को जारी परीक्षा परिणाम के मुताबिक 499 अंक प्राप्त कर भिवानी की अमिशा टॉपर रहीं। दूसरे स्थान पर तीन लड़कियां रहींं। कुल 10 टॉपर विद्यार्थियों में 9 लड़कियां हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2022 में हुई सेकेंडरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 73.18 फीसदी रहा है तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 92.96 फीसदी रहा है।

Haryana Board 10th Result- 76.26% छात्राओं की तुलना में 70.56% छात्र हुए पास

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि इस परीक्षा में 76.26 प्रतिशत कामयाब छात्राओं की तुलना में 70.56 प्रतिशत छात्र ही सफलता प्राप्त कर सके हैं। इस प्रकार छात्रों के मुकाबले छात्राएं 5.70 फीसदी ज्यादा उत्तीर्ण हुईं। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रथम स्थान पर ईशरवाल पब्लिक स्कूल-भिवानी की अमिशा रहीं। अमिशा को 499 अंक मिले। इसके अलावा दूसरे स्थान पर 497 अंक लाने वाली तीन छात्राएं रहीं।
ये हैं प्रज्ञा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भांडवा-चरखी दादरी की सुनैना, गीता विद्या मन्दिर हाई स्कूल, उचाना मण्डी-जीन्द की खुशी, सैनिक पब्लिक हाई स्कूल, सिशमोर-कैथल की मंजू।

तीसरे स्थान पर रहे ये स्कूल

Haryana Board 10th Result
Haryana Board 10th Result

तृतीय स्थान पर लखी राम मेमोरियल पब्लिक हाई स्कूल, हलालपुर-सोनीपत की सुहानी, डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बिठमडा-हिसार की रीना, बाबा उद्दल देव पब्लिक स्कूल, मदनहेड़ी-हिसार के लवकुश, कैप्टन आरसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिव नगर-हिसार की हिंमाशी एवं केशव शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मंढाना-भिवानी की हिमानी हैं। इन सभी ने 496 अंक प्राप्त किए। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा में 3,26,487 परीक्षार्थियों में से 2,38,932 उत्तीर्ण हुए एवं 19,679 की कम्पार्टमेंट आयी।। इस परीक्षा में 1,76,168 छात्र बैठे थे और 1,24,303 पास हुए। कुल 1,50,319 छात्राओं में से 1,14,629 पास हुईं।

यह भी पढ़ें: https://www.indiamoods.com/sbi-recruitment-for-manager-will-get-a-job-without-examination-apply-by-june-12/


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए 3.25 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. बता दें कि इस परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में कम से कम 33% अंक प्राप्त करना होगा. एक या दो विषय में इससे कम अंक हासिल करने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा.

रिजल्ट चेक करने का तरीका

  • रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
  • इसके बाद वह होम पेज पर, ‘HBSE Haryana Board 10th or 12th Result 2022’ (रिजल्ट जारी होने के बाद) लिंक पर क्लिक करें.
  • अब छात्र अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद रिजल्ट छात्र की स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • अब इसे चेक और डाउनलोड कर लें साथ ही इसका एक प्रिंट भी निकलवा लें.