Grow Medicinal Plants From Kitchen Spices- खाने में इस्तेमाल होने वाले ये मसाले हैं कमाल के..

ajwain
ajwain

Grow Medicinal Plant From Kitchen Spices- किचन में वक्त मौजूद रहने वाले मसाले बहुत काम के हैं। स्वाद के अलावा सेहत के मामलों में भी यह मसाले बहुत मुफीद साबित होते हैं। इन्हें घर में उगाने के तो दोहरे फायदे हैं। इनके पत्तों की भी मेडिसनल वेल्यू है। इसलिये घर के गमलों में इन्हें उगाना लाभकारी साबित हो सकता है।

Grow Medicinal Plant From Kitchen Spices-अजवाइन या कैरम प्लांट

यह पाचन प्रक्रिया में सुधार लाता है। कफ, पेट दर्द जैसी समस्याओं में इसके पत्ते लाभदायक होते हैं। यह वजन कम करने में भी सहायक है। ब्लड प्रेशर को रेगुलेट करता है। त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में अजवाइन के पत्ते का पानी पीना और लगाना उपयोगी है। इसका पौधा आप घर पर आसानी से लगा सकते हैं। ध्यान रहे यह पौधा रसोई में मिलने वाली अजवाइन से अलग होता है। कटिंग से भी लगता है और पानी बहुत कम चाहिए होता है।

तेजपत्ता

खाने का स्वाद तो बढ़ाता ही है, स्वास्थ्यवर्धक भी है। चोट लगने पर हीलिंग में मदद करता है। बालों की ग्रोथ बढ़ाता है। इसके ताजे पत्तों को उबालकर और छानकर इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर सूखे पत्तों को तेल में गर्म करके मालिश भी कर सकते हैं। तेजपत्ता का पौधा गमले में आसानी से लगा सकते हैं।

Grow Medicinal Plant From Kitchen Spices-शतावरी

इस पौधे (Medicinal Plant) की पत्तियों और जड़ का इस्तेमाल किया जाता है। कहते हैं कि यह किडनी में स्टोन, ट्यूमर, यूरीनरी समस्या आदि में सहायक है। दूध के साथ इसकी जड़ का 6-7 ग्राम पाउडर और थोड़ी-सी मिश्री मिलाकर लें। शतावरी की पौध को आप गमले या मिट्टी में आसानी से लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: How to keep the decor of daughter’s room?-कमरे का थीम हो ऐसा कि बिखरती रहे पॉज़िटिविटी

पान

pan leaves
pan leaves

ओरल समस्याओं के लिए फायदेमंद है। इसमें एंटी कैंसर एजेंट पाए जाते हैं। बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है। इसके पत्तों को घिसकर हल्दी के साथ लगाने से पिंपल्स की समस्या सेे भी निजात पा सकते हैं। पान की बेल को कटिंग से आसानी से लगाया जा सकता है और मनीप्लांट की तरह माॅस स्टिक पर चढाया जा सकता है।

Grow Medicinal Plant From Kitchen Spices-करी पत्ता

यह खाने के टेस्ट को तो बढ़ाता ही है, हेल्थ के लिए बहुत ज्यादा मददगार है। लो आई साइट को ठीक करता है, ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, बालों संबंधी समस्याओं को कम करता है और बालों को स्वस्थ बनाता है। करी पत्ते का पौधा कटिंग या सीड्स से भी आसानी से ग्रो हो जाता है।