Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) 2022 -30 अगस्त से रजिस्ट्रेशन, 24 सितंबर तक आवेदन, परीक्षा की ये हैं तारीख़

GATE 2022
GATE 2022

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग-Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) परीक्षा के रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होने वाले हैं. इंजीनियरिंग के पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 अगस्त 2021 से शुरू हो जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अगस्त से ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2021 तय की गई है. वहीं, लेट फीस के साथ 1 अक्टूबर 2021 तक एप्लीकेशन फॉर्म जमा किए जा सकेंगे.

Graduate Aptitude Test in Engineering-(IIT), खड़गपुर द्वारा किया जाएगा आयोजन

इस तारीख के बाद रजिस्ट्रेशन का लिंक हटा दिया जाएगा. गेट 2022 परीक्षा का आयोजन 05 फरवरी, 06 फरवरी, 12 फरवरी और 13 फरवरी 2022 को किया जाएगा. हालांकि आईआईटी खड़गपुर ने कहा है कि कोविड-19 (Covid-19) के हालात के मद्देनजर इसमें बदलाव संभव है.

यह भी पढ़ें: Get a Tasty Career by Becoming a Chef- फूड इंडस्ट्री में है करिअर के कई मौके, ऐसे भरें ज़िदगी में ज़ायका

24 सितंबर 2021 तक आवेदन, परीक्षा 05, 06, 12, 13 फरवरी, 2022 को

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 30 अगस्त, 2021 से शुरू होगी। GATE 2022 का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), खड़गपुर द्वारा किया जाएगा। एक बार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद, इच्छुक और पात्र छात्र 24 सितंबर, 2021 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाकर गेट 2022 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। आईआईटी खड़गपुर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2022 की तिथियों का भी एलान कर दिया है। यह परीक्षा अगले वर्ष 05, 06, 12 और 13 फरवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: IIT-Guwahati के छात्रों ने किसानों को फसल के प्रबंधन में मदद के लिए बनाया ऐप

Graduate Aptitude Test in Engineering

आईआईटी खड़गपुर की ओर से जारी गेट 2022 की अधिसूचना के मुताबिक तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा हेतु दो नए पेपर जीई (ज्योमेटिक्स इंजीनियरिंग) और एनएम (नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग) भी पेश किए गए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे गेट 2022 संबंधी तमाम तरह की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://gate.iitkgp.ac.in/index.html पर दी गई जानकारी को ही अधिकृत मानें। 

वर्तमान COVID-19 महामारी की स्थिति के कारण, इस वेबसाइट में उल्लिखित सभी तिथियां बदली जा सकती हैं. GATE 2022 परीक्षा को नियंत्रण से परे स्थितियों के कारण स्थगित या रद्द किया जा सकता है.”

यह भी पढ़ें:करिअर का Green Corridor है फॉरेस्ट्री, यहां हैं जॉब के मौके

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तारीख- 30 अगस्त 2021
आवेदन की आखिरी तारीख- 24 सितंबर 2021
लेट फीस के साथ आवेदन की आखिरी तारीख- 01 अक्टूबर 2021
आवेदन में सुधार- 26 अक्टूबर से एक नवंबर 2021
कैटेगरी और परीक्षा का शहर चेंज करने की आखिरी तारीख – 3 जनवरी 2022
गेट परीक्षा की संभावित तारीखें- 5, 6, 12 और 13 फरवरी 2022
रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख- 17 मार्च 2022

gate.iitkgp.ac.in पर कर पाएंगे अप्लाई?

गेट 2022 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करनी होगी. गेट 2022 की वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाना होगा. आप एक या दो पेपर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन आवेदन फॉर्म एक ही भरा जाएगा. अगर आपने एक से ज्यादा आवेदन फॉर्म भरे तो, उनमें से एक ही स्वीकार किया जाएगा. बाकि रद्द कर दिये जाएंगे और उनकी फीस भी वापस नहीं होगी.

ये है रजिस्ट्रेशन फीस

एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए गेट एप्लीकेशन फीस – 750 रुपए
लेट फीस के साथ कुल फीस – 1250 रुपए
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस – 1500 रुपए
लेट फीस के साथ 2000 रुपए शुल्क भरना होगा.