Google Photo Storage के लिये अब गूगल आपसे पैसे लेगा। ठीक उसी तरह जैसे गूगल ड्राइव की स्टोरेज बढ़ाने के लिये आपको जेब ढीली करनी पड़ती है। बदलाव 1 जून 2021 से लागू हो जाएंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने वाले अब तक समझ गये हैं कि ऑनलाइन दुनिया में मुफ्त कुछ भी नहीं है। यहां तो व्यूज़ ( Views), Followers, Subscribers और यहां तक कि लाइक भी खरीदने के लिये पैसे देने होते हैं। आखिर पॉपुलेरिटी इतनी भी आसान नहीं है। ऑर्गेनिक बहुत कम दिखता है, बहुत कम बिकता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अगला एजेंडा
दुनिया भर के लोगों को सोशल मीडिया की लत लगाकार अब इन प्लेटफॉर्म्स ने अपना अगला एजेंडा सेट कर लिया है। आपकी जेब से कुछ और कमाई करने का। कुछ नये नियम कायदे बनाये गये हैं। जो यूट्यूब और गूगल फोटो यूज़र्स पर लागू होंगे। तय है कि यूजर्स को जोरदार झटका लग सकता है। अब तक यूजर्स Google Photo की जो मुफ्त सर्विस अब तक लेते आये थे अब उसके लिए पैसे देने होंगे। इससे भी बड़ा झटका लग सकता है YouTube से कमाई करने वालों को। क्योंकि अब ये कमाई भी टैक्स के दायरे में लाई जाएगी। हम आपको बताते हैं कि क्या हैं ये दो नये बदलाव…
Google Photo Storage के लिये नये नियम
Google Photo की मुफ्त क्लाउड स्टोरेज की सुविधा एक जून 2021 से बंद हो रही है। कंपनी इसकी जगह Paid subscription model लेकर आएगी। इसे Google One नाम दिया गया है। मतलब अब Google की ओर से Google Photo के क्लाउड स्टोरेज के लिए चार्ज वसूला जाएगा। जबकि अभी Google Photo अनलिमिटेड मुफ्त स्टोरेज की सुविधा देती है। हालांकि Google की तरफ से ग्राहकों को एक जून 2021 से मात्र 15GB मुफ्त क्लाउड स्टोरेज की सुविधा दी जाएगी। लेकिन अगर 15GB से ज्यादा फोटो और डॉक्यूमेंट ऑनलाइन स्टोर करेंगे, तो हर महीने के हिसाब से 1.99 डॉलर (146 रुपये) चार्ज देना होगा। जिसका वार्षिक सब्सक्रिप्शन चार्ज 19.99 डॉलर (करीब 1464 रुपये) है।
YouTube वीडियो पर टैक्स

Youtube पर वीडियो बनाकर अपलोड करके पैसे कमाने वाले भी अब टैक्स के दायरे में होंगे। जून से Youtube से होने वाली कमाई पर केवल अमेरिका को छोड़कर बाकी देशों को टैक्स देना पड़ सकता है। Youtube के American Content Creators से टैक्स नहीं लिया जाएगा। लेकिन भारत समेत बाकी दुनिया के कंटेट क्रिएटर्स को Youtube की कमाई पर टैक्स देना होगा। यहां हम साफ कर दें कि आपको सिर्फ उन्हीं व्यूज ( Views) के लिये टैक्स देना होंगा, जो आपको अमेरिकी Viewers से मिले हैं।
यह भी पढ़ें: Mentally Fit रहना है तो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें, पर हर बात को सच नहीं मानें
Google Photo Storage और यूट्यूब के लिये जून 2021 से लागू होगी नयी पॉलिसी
बता दें कि Youtube की इस नई टैक्स पॉलिसी की शुरुआत जून 2021 से हो जाएगी। इस टैक्स के दायरे में भारतीय You tube कंटेंट क्रिएटर्स भी आएंगे, जिन्हें कमाई पर 24 फीसदी प्रतिमाह के हिसाब से टैक्स देना होगा। अगर आप भी YouTube कंटेंट क्रिएटर्स तो जान लें कि आपको नये नियम के तहत अपनी कमाई का 31 मई से पहले खुलासा करना होगा। ऐसे में Google की तरफ से Youtube कंटेंट क्रिएटर्स से 15 फीसदी के हिसाब से टैक्स लिया जाएगा। 31 मई तक कमाई का खुलासा न करने पर कंपनी यूज़र से 24% टैक्स लिया जाएगा।
By- Kavita Sanghaik