Glowing skin on valentines day – इस तरह मनाएं अपना खास दिन

Glowing skin on valentines day
Glowing skin on valentines day


glowing skin on valentines day-पहला वैलेंटाइन डे हो या बहुत टाइम से मनाते आ रहे हो. परफेक्ट और ब्यूटीफुल तो सब लगना चाहती हैं. उसके लिए जरूरी है ग्लोइंग स्किन. अपने प्यार के लिए क्या गिफ्ट (Gift Ideas) लिया जाए इसे लेकर थोड़ी टेंशन जरूर हो रही होगी. अगर आपने गिफ्ट ले लिया है तो बेहतर है लेकिन अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा कि लव पार्टनर को तोहफे में क्या दिया जाए तो ये गिफ्ट ऑप्शन्स में से आप ट्राई कर सकते हैं.

वैलेंटाइन डे पर  महिलाओं में  सम्मोहक और आकर्षक दिखने की चाह प्रकृतिक  होती है.प्यार के बंधन में बन्धे दम्पतियों और प्यार की चाहत  पालने बाले  कुवारों  के लिए फरबरी माह में पड़ने बाला यह प्यार का त्यौहार काफी मायने रखता है. चाहे आप नए बन्धन में बन्धे हों या फिर लम्बे समय से एक दूजे के लिए समर्पित हों ,यह दिन एक दूसरे के प्रति समर्पण दिखाने का बेहतरीन अबसर है. कोरोना काल में इस बर्ष वैलेंटाइन डे का जोश और उत्साह  कुछ फीका  पड़ सकता है लेकिन इस त्यौहार की मस्ती बरकरार रहनी चाहिए.


glowing skin on valentines day

 Glowing skin on valentines day
Glowing skin on valentines day

  हालाँकि महामारी के इस दौर में आप में  कुछ अलग उमन्ग और भावना हो सकती है लेकिन फिर भी ऐसा नहीं है की आप इस त्यौहार को ही न मनायें.सरकारी गाइडलाइन्स और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार आप इसे मास्क पहन कर ,समाजिक दुरी रखते हुए या फिर वर्चुअल तरीके से भी मना सकती हैं लेकिन आप को इस त्यौहार में अपनी सहभागिता जरूर करनी चाहिए.

Online गिफ्ट भेज सकती हैं

यदि आप अपने पति.प्रियतम से दूर हैं तो आप उन्हें ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से उनकी पसन्द की गिफ्ट भेज सकती हैं.इस समय में मार्किट में वैलेंटाइन डे की गिफ्ट्स की काफी भरमार है.आप उन्हें  उनकी पसन्द  की चॉकलेट ट्रफल ,मिल्क चॉकलेट , डार्क चॉकलेट , स्ट्रॉबेरी या देसी लड्डू (Chocolate truffle, milk chocolate, dark chocolate, strawberry or desi laddoos.) मिठाई भेज सकती हैं.

glowing skin on valentines day

यदि आप अलग रहती हैं तो अपने प्रियतम को एक सरप्राइज गिफ्ट भेज कर अपने प्यार दर्शा सकती हैं.यदि आप इस असमंजस में है की क्या भेजा जाये तो    मेरी सलाह के अनुसार इस मौके पर  क्लासिकल पेंटिंग , आर्ट ऑब्जेक्ट, छाया चित्र  या फूलों का गुलदस्ता बेहतर रहेगा .

https://www.indiamoods.com/unique-valentines-day-this-time-express-your-love-in-a-virtual-way/

 आप नज़दीकी पर्यटन स्थल पर जा सकती हैं. आप आजकल के ठन्डे मौसम में  दूर deserted forest, Bird house में Bird sanctuary में एकांत के कुछ पल अपने प्रियतम के साथ गुजार सकती हैं.आप किसी प्रकृतिक स्थल या निर्जन स्थल पर लम्बी यात्रा पर भी जा सकती हैं जहां आप एक दूसरे के ज्यादा नज़दीकी का अहसास कर सकें और  भावनात्मक रूप से जुड़ सकें.

Shehnaz hussain