Girls will get reward for doing UPSC, BPSC- सिर्फ प्री परीक्षा पास करने पर बिहार की छात्राओं को मिलेगा यह बंपर इनाम

Bihar girl students UPSC
Bihar girl students UPSC

Girls will get reward for doing UPSC, BPSC-बिहार सरकार ने सिविल सर्विसेस (Civil Services) की तैयारी कर रही महिला कैंडिडेट्स के लिए बड़ी घोषणा की है. इस घोषणा के अनुसार बिहार की सामान्य श्रेणी की कैंडिडट्स अगर बीपीएससी (BPSC) या यूपीएससी (UPSC) की प्री परीक्षा यानी पहली स्टेज पास कर लेती हैं तो उन्हें सरकार द्वारा एक लाख रुपए की राशि इंसेंटिव के तौर पर दी जाएगी. यही नहीं साल 2021 में जो महिलाएं इन दोनों में से कोई भी प्री परीक्षा पास कर चुकी हैं वे इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.

WCDC करेगी राशि प्रदान

ये राशि कैंडिडेट्स को मेन्स परीक्षा की तैयारी के लिए दी जाएगी ताकि उन्हें मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े. चयनित कैंडिडेट्स को ये राशि वुमेन एंड चाइल्ड डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन (WCDC) द्वारा दी जाएगी.

Girls will get reward for doing UPSC, BPSC

इस बारे में बात करते हुए डब्ल्यूसीडीसी की मैनेजिंग डायरेक्टर हरजोत कौर बम्हारा ने कहा, ‘सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग और बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में बिहार की महिलाओं के प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना शुरू की है. जो महिलाएं 2021 में आयोजित यूपीएससी या बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में सफल रही हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.”

यह भी पढ़ें: UGC NET Admit Card 2021 Released- 20 नवंबर से शुरू होगी यूजीसी-नेट की परीक्षा, एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

ये नियम मानना होगा –

इस बारे में डब्ल्यूसीडीसी की मैनेजिंग डायरेक्टर हरजोत कौर बम्हारा ने आगे कहा कि ये इंसेंटिव केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को मिलेगा जिन्हें सिविल सर्विसेस एनकरेजमेंट स्कीम्स के अंतर्गत किसी और प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं मिल रही होगी.

Girls will get reward for doing UPSC, BPSC

आपकी जानकारी के लिए बता दें पहले बिहार सरकार की विभिन्न स्कीम्स केवल आरक्षित श्रेणी के लिए थी लेकिन इस योजना का लाभ सामान्य श्रेणी की महिला कैंडिडेट्स भी उठा सकती हैं. ये राशि सरकार द्वारा सीधे कैंडिडेट के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना है जो 03 दिसंबर 2021 तक किया जा सकता है.