Girls will get commission through NDA- मई 2022 में जारी होगी नोटिफिकेशन, मापदंड तैयार कर रहे अधिकारी

army-women
file

Girls will be recruited in NDA from 2022- साल 2022 से अब एनडीए में भी लड़कियों को तीनों सेनाओं में कमीशन मिलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अभी तक एनडीए के माध्यम से महिला अधिकारियों की नियुक्ति नहीं होती थी .केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि मई 2022 में लड़कियों को भी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में शामिल करने की अधिसूचना जारी हो जाएगी. उससे पहले तीनों सेनाओं के विशेषज्ञ महिला कैडेट के चयन के मापदंड तैयार करने में लगे हैं. चुनी जाने वाली लड़कियों की ट्रेनिंग के पैमानों पर भी निर्णय लिया जा रहा है. साथ ही, महिला कैडेट को अकादमी में रखने के लिए बुनियादी ढांचे और सपोर्ट स्टाफ की आवश्यकताओं का भी आकलन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Apply from 28 for army SSC recruitment-टेक्निकल पदों के लिए ऑनलाइन करें एप्लाई

सेना में लड़कियों को भर्ती के लिए समान अवसर देने की मांग हो रही अरसे से

सेना में लड़कियों को भर्ती के लिए समान अवसर देने की मांग के लिए वकील कुश कालरा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इसमें कहा गया है कि सेना में युवा अधिकारियों की नियुक्ति करने वाले नेशनल डिफेंस एकेडमी लड़कों को ही दाखिला मिलता है. ऐसा करना उन योग्य लड़कियों के मौलिक अधिकारों का हनन है, जो सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहती हैं. 8 सितंबर को हुई सुनवाई में केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उसने लड़कियों को भी NDA के ज़रिए सेना में कमीशन देने का निर्णय लिया है. अब उसी के बारे में हलफनामा दाखिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: Indian Army TGC Recruitment 2021: Engineering graduates के लिये बंपर वैकेंसीज़, बनेंगे लेफ्टिनेंट

Girls will get commission through NDA-तीनों सेनाएं NDA के माध्यम से महिला अधिकारियों की नियुक्ति के लिए तैयार-सरकार

women in army
women in army

रक्षा मंत्रालय की तरफ से दाखिल हलफनामे में कहा गया है कि तीनों सेनाएं NDA के माध्यम से महिला अधिकारियों की नियुक्ति के लिए तैयार हैं. उससे पहले आवश्यक मानक तय किए जा रहे हैं. हलफनामे में बताया गया है कि 10+2 की परीक्षा पास करने वाले साढ़े 16 से साढ़े 19 साल के कैडेट भर्ती किए जाते हैं. सिर्फ शारीरिक रूप से फिट कैडेट ही चुने जाते हैं. लड़कों के शारीरिक मापदंड तय हैं. लड़कियों के लिए मापदंड तय करने पर चर्चा चल रही है. उसी तरह यह भी देखा जा रहा कि लड़कियों के लिए ट्रेनिंग के तरीके में किस तरह का बदलाव किया जाए जो उनके लिए सही हो और सेना की ज़रूरतों को भी पूरा करता हो.

Girls will get commission through NDA

मंत्रालय ने बताया है कि अभी यह भी तय किया जाना है कि सेना के किस अंग में कितनी महिला अफसर के लिए जगह होगी. फिलहाल NDA में कैडेट को केबिनों में रखा जाता है. महिला कैडेट के लिए केबिन के निर्माण, उनकी निजता की ज़रूरतों का ध्यान रखते हुए दूसरे बुनियादी ढांचों को बनाने पर भी विचार चल रहा है. लड़कियों की ट्रेनिंग के लिए ज़रूरी सहायक स्टाफ को लेकर भी निर्णय लिया जाना है.