Girls performed better than boys in CBSE 12th Results-99.37% छात्र हुए पास

cbse
cbse

Girls performed better-सीबीएसई ने शुक्रवार को 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित किए। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है और लड़कों की तुलना में उनके परिणाम 0.54 प्रतिशत अंतर से बेहतर रहे, जबकि करीब 70 हजार विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। बोर्ड के अधिकारी संयम भारद्वाज ने कहा कि रिजल्ट बनाने में इस सॉफ्टवेयर ने स्कूल को काफी मदद की। जिन परिस्थितियों में परिणाम घोषित किया गया है तो हो सकता है कि किसी बच्चे को समस्या हो तो उसकी समस्या का भी हल हम भविष्य में निकालेंगे।

लड़कियों ने 0.54 प्रतिशत के अंतर से लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया

बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लड़कियों ने 0.54 प्रतिशत के अंतर से लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.37 प्रतिशत है। किसी merit list की घोषणा नहीं की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि करीब 65 हजार विद्यार्थियों के 12वीं कक्षा के परिणाम अब भी तैयार किए जा रहे हैं, इनकी घोषणा 5 अगस्त तक की जाएगी। कुल 70,004 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक और 1,50,152 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक हंक हासिल किए। 6149 विद्यार्थी पूरक श्रेणी में हैं। बोर्ड की परीक्षाएं कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर इस साल रद्द कर दी गई थीं और परिणाम बोर्ड द्वारा वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: सीबीएसई की 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित, लड़कियां फिर रहीं अव्वल

Girls performed better-खराब नतीजे से परेशान छात्र

Girls performed better-पीएम मोदी ने उत्तीर्ण छात्रों को दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों ( cbse results) को शुक्रवार को बधाई दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘जिन्होंने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की उन युवा साथियों को बहुत बधाई। उनके सुनहरे, सुखी और स्वस्थ भविष्य की शुभकामनाएं। जिन छात्रों को लगता है कि उन्हें और ज्यादा मेहनत करना चाहिए या बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था, उन्हें अपने अनुभवों से सीख लेनी चाहिए और सिर उठाकर जीना चहिए। एक सुनहरा और मौकों से परिपूर्ण भविष्य आपका आगे है। आप सभी प्रतिभा के पावरहाउस हैं। मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं।’

यह भी पढ़ें:4 मई से 10 जून तक होंगी CBSE की बोर्ड परीक्षाएं, Result 15 जुलाई तक