Girls Do Wonders in Netball Championship-सातवीं नेटबॉल स्टेट चैंपियनशिप में Tribune Model School को दोहरा खिताब

Tribune Model School
Tribune Model School

Girls Do Wonders in Netball Championship-चंडीगढ़ में सातवीं नेटबॉल स्टेट चैंपियनशिप (7th Netball State Championship) में लड़कियों (Girls) ने कमाल किया। उत्साही लड़कियों ने आगे भी अपने खेल को और धार देने की बात कही। इस चैंपियनशिप में ट्रिब्यून स्कूल (Tribune Model School ) को दोहरा खिताब ( doubles title) मिला। स्कूल की तरफ से बच्चियों की टीम में जाह्नवी, दक्षिता, आयुषी, दिशा, नंदिनी, खुशप्रीत, मानसी, जैनिस आदि का खेल सराहनीय रहा।

आईएस देव समाज स्कूल की प्रिंसिपल लवलीन बेदी चीफ गेस्ट रहीं

Tribune Model School
Tribune Model School

स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर सचिन कश्यप का कहना है कि सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और आगे की तैयारियों पर बल दिया। चैंपियन के समापन सत्र के दौरान आईएस देव समाज स्कूल की प्रिंसिपल लवलीन बेदी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं। उनके अलावा कार्यक्रम के आयोजक नेटबॉल स्पोर्ट्स प्रमोशन एसोसिएशन के संगठन सचिव राकेश, संयुक्त सचिव सेवा सिंह और महासचिव पीएस लांबा भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Scholarships for Students- 31 अक्टूबर से पहले कर लें इन स्कॉलरशिप के लिये आवेदन

ट्रिब्यून मॉडल स्कूल ने ब्रिटिश अकेडमी को 8-6 से हराया

इस संबंध में जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक चैंपियनशिप में सेक्टर 29 स्थित ट्रिब्यून मॉडल स्कूल को दोहरा खिताब मिला। इस स्कूल को एक खिताब पहले भी मिल चुका है। जूनियर सेक्शन (गर्ल्स) में ट्रिब्यून मॉडल स्कूल ने ब्रिटिश अकेडमी को 8-6 से मात दी। लड़कों की प्रतियोगिता में डीएवी स्पोर्ट्स क्लब ने श्री अरबिंदो स्कूल को 7-5 से हराया।

यह भी पढ़ें:CBSE Class 10-12 Board Exams 2022- 10 अक्टूबर तक हो सकता है डेटशीट का ऐलान

तीसरे स्थान पर गुरु नानक पब्लिक स्कूल, सेक्टर 36 रहा। सीनियर सेक्शन के लड़कों की प्रतियोगिता में खालसा एलुमिनई ने स्पार्टन्स क्लब को 17-16 से हराया। इसमें तीसरा स्थान चंडीगढ़ क्लब का रहा। लड़कियों की प्रतियोगिता में जीजीएससीडब्ल्यू-26 ने ब्रिटिश अकेडमी को 22-15 से हराया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।