चंडीगढ़ में आर्थिक रूप से कमजोर ( ECONOMICALLY WEAKER) वर्ग के छात्र-छात्राओं की मदद के लिये जनरल समाज पार्टी ( GENERAL SAMAJ PARTY) आगे आई है। पार्टी की तरफ से आर्थिक तौर पर पिछड़े इन बच्चों की मदद के लिये मंगलवार को ईडब्ल्यू एस टीन शेड कॉलोनी सेक्टर -52 में मुफ्त कोचिंग सेंटर ( FREE COACHING CENTRE) का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ब्लैकबोर्ड, शिक्षा संबंधी पोस्टर व अन्य सामग्री वितरित की गई। समागम की अध्यक्षता जनरल समाज पार्टी के सतीश बंसल , प्रधान, ( नॉर्थ जोन) ( SATISH BANSAL) ने की ।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकारें हमसे भारी भरकम टैक्स लेकर जिस तरह से हमारा शोषण कर रही हैं , अब बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकारें 100 रुपए टैक्स के रूप में लेकर हमें 2 रुपये का सामान भीख की तरह देती है जब के बाकी रुपए मंत्रियों व अफसरों की झोली में चले जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारी मौजूदा सरकारें नहीं चाहतीं कि देश से गरीबी खत्म हो , इसीलिए जनरल समाज पार्टी गरीब लोगों को मानसिक रूप से इतना सक्षम बना देना चाहती है कि वह स्वयं अपना रास्ता चुन सके।
इस अवसर पर जनरल समाज पार्टी ( general samaj party) के आईटी सेल के प्रभारी रोहित पुरी ( rohit puri) , महिला विंग की अध्यक्ष संतोष गुप्ता ( snatosh gupta) , सचिव आंचल भारद्वाज ( aanchal bhardwaj) , कॉलोनी सैल की अध्यक्ष अमृतपाल कौर ( amritpal kaur) व राजेश कुमार ( rajesh kumar) भी उपस्थित थे।
कड़ाके की सर्दी व बारिश के बावजूद छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व अध्यापकों ने इस समागम में प्रसन्नता पूर्वक व उत्साह पूर्वक भाग लिया।