स्कूल में गैंगरेप- हरियाणा के रेवाड़ी में 10 साल की मासूम से 6 नाबालिगों समेत 7 ने दुष्कर्म, वीडियो वायरल की

rape symbolic image

स्कूल में गैंगरेप- हरियाणा के रेवाड़ी में बेहद सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। मामला है स्कूल में गैंगरेप का । एक 10 साल की मासूम के साथ 6 नाबालिग युवकों ने एक बालिग आरोपी के साथ मिलकर स्कूल में ले जाकर गैंगरेप कर डाला। इतना ही नहीं उन्होंने गैंगरेप का वीडियो भी बना लिया गया। हालांकि 24 मई को हुई इस घटना की जानकारी बच्ची ने परिजनों को नहीं दी। लेकिन जब आरोपियों ने गैंगरेप का वायरल कर दिया तो वीडियो देख परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक बालिग सहित 5 नाबालिगों को पकड़ लिया।

यह है स्कूल में गैंगरेप की पूरी वारदात

पुलिस के अनुसार 24 मई को जिला के गांव में पांचवी कक्षा में पढऩे वाली बच्ची स्कूल के पास खेल रही थी। उसके साथ उसके ही परिवार के 2-3 बच्चे भी खेल रहे थे। इन्हीं बच्चों के साथ एक बालिग आरोपित मासूम बच्ची को पास में ही स्थित सरकारी स्कूल के भीतर ले गए। लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद था। वहां ले जाकर आरोपितों ने गलत हरकत की तथा उसकी वीडियो भी बना ली। बताया जा रहा है कि इस पूरी साजिश के पीछे बालिग आरोपित का हाथ था तथा उसने ही नाबालिगों से यह हरकतें कराई। इसके बाद सभी नाबालिग अपने घर चले गए थे। बच्ची ने भी अपने परिवार के लोगों को कुछ नहीं बताया।

पड़ोसियों ने वीडियो देख आरोपी पहचाने

rape-victim--symbolic-pic.

आरोपियों ने वीडियो को वायरल कर दिया। वायरल हुई वीडियो बच्ची के पड़ोसी के मोबाइल फोन में भी पहुंच गई, जिसके बाद लोगों ने सबको पहचान लिया। मंगलवार की शाम पड़ोसी ने बच्ची के परिजनों को बताया। उसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। महिला थाना पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर दबिश देनी शुरू की और वारदात में शामिल बालिग आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें:हाथरस गैंगरेप केस में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गठित की तीन सदस्यीय SIT

बाल सुधार घर भेजे गये स्कूल में गैंगरेप के आरोपी

इस संदर्भ में डीएसपी हैडक्वार्टर हंसराज ने कहा कि इस मामले में एक बालिग सहित पांच नाबालिग युवकों को काबू किया गया है, वहीं एक नाबालिग की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार पांचों नाबालिगों को गिरफ्तार कर बाल सुधारगृह में भेज दिया गया है। आरोपी बालिग को अदालत में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बच्ची का मेडिकल कराया गया है। महिला थाना पुलिस में आरोपियों के खिलाफ पोस्को एक्ट, एससी/एसटी एक्ट व आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के नाहन में 7 साल की बच्ची से गैंगरेप, आरोपी दो भाई गिरफ्तार