Fear and panic in Afghanistan- देश छोड़कर भाग रहे लोग एयरपोर्ट पर जुटे, भीड़ हटाने के लिये चली गोली में 8 की मौत

afghan
afghan

Fear and panic in Afghanistan-अमेरिकी फोर्सेज की नई यूनिट को काबुल एयरपोर्ट पर हालात को कंट्रोल करने के लिए भेज गया है, थोड़ी देर पहले यहां गोलियां चलने के बाद 8 लोगों की मौत हुई है…आतंकी संगठन के सामने सरकार के इतनी जल्दी हार मान जाने के बाद आतंकवादी समूह ने रविवार रात को राष्ट्रपति भवन (Presidential palace) को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद से राजधानी में भय और दहशत का माहौल है. हजारों लोग सोमवार को तालिबान के कट्टर शासन से डरे हुए थे और काबुल (Kabul) से बाहर निकलने की कोशिश में जुटे रहे. जिसके कारण एयरपोर्ट पर भारी भीड़ नजर आई.

काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी का आलम

तालिबान लड़ाके रविवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल में घुस गए और राष्ट्रपति भवन को कब्जे में ले लिया. इसी के साथ राष्ट्रपति अशरफ गनी समेत कई बड़े नेताओं ने देश छोड़ दिया है. वहीं अब हजारों की संख्या में आम लोग काबुल छोड़कर दूसरे देश जाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी का आलम है, हजारों की संख्या में लोग देश छोड़ने के लिए एयरपोर्ट (Kabul Airport ) पर उमड़ पड़े हैं. उन्हें तालिबान (Taliban) के हाथों मौत का खतरा सता रहा है. Viral Video में यह साफ देखा जा सकता है.

एक वीडियो में देखा जा सकता है कैसे सैकड़ों की संख्या में अफगानिस्तान के लिए लोग हवाई जहाज में चढ़ रहे हैं. सब एक दूसरे पर लदे हुए हैं. ये सभी लोग कैसे भी करके देश छोड़ना चाहते हैं. बता दें, ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Fear and panic in Afghanistan-धक्का-मुक्की करते दिखे लोग

ये वीडियो काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. विमान पूरी तरह हजारों लोगों से घिरा हुआ है. हवाई जहाज के केबिन के अंदर जाने के लिए जिस सीढ़ी का इस्तेमाल किया जाता है, उस पर लोग जहाज के अंदर जाने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे हैं.

उम्मीद छोड़ रहे लोग

kabul residents
kabul residents

अफगानिस्तान के लोगों की ये स्थिति देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह खुद को कितना मजबूर (Helpless) मान चुके हैं. एयरपोर्ट पर मौजूद हर शख्स देश छोड़ने के लिए बेकरार है. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो जहाज में चढ़ने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं, उन्हें देखकर महसूस हो रहा है कि उन्होंने देश से जाने की उम्मीद छोड़ दी होगी.

यह भी पढ़ें: Taliban government in Afghanistan Now- अशरफ गनी देश छोड़कर तजाकिस्तान भागे

Fear and panic in Afghanistan-अमेरिकी सैनिक कर रहे भीड़ हटाने को कोशिश

Afghanistan
Afghanistan

काबुल हवाई अड्डे के दृश्य एक हवाई अड्डा कम, बल्कि बस स्टैंड जैसा ज्यादा दिख रहा है. जैसे बसों के अंदर जाने के लिए धक्का-मुक्की होती है, ठीक वैसे ही जहाज के अंदर जाने के लिए धक्का- मुक्की हो रही है.हवाई अड्डे पर अमेरिकी सैनिकों ने आज सुबह भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं. एक प्रत्यक्षदर्शी ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया, “मुझे यहां बहुत डर लग रहा है. वे हवा में ढेर सारी गोलियां चला रहे हैं. “

यह भी पढ़ें:Afghan Government Surrendered To The Taliban- राष्ट्रपति ने सत्ता सौंपी, तालिबान बनाएगा अंतरिम सरकार