Enhance beauty with undergarments-कहते हैं पहनावा अच्छा हो तो आत्मविश्वास यानी कॉन्फिडेंस खुद बखुद बढ़ जाता है। खासकर जब पहनावा थोड़ा स्टाइलिश हो तो खूबसूरती भी और निखर जाती है। जब से ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड शुरू हुआ है महिलाओं की बहुत सी समस्याएं आसान हो गई हैं।
अब उन्हें बाज़ार में अपने साइज़ के कपड़ों खासकर अंडरगार्मेंटस के लिये दुकान-दर -दुकान भटकना नहीं पड़ता बल्कि ऑनलाइन साइट्स पर घर बैठे ही उन्हें एक से बढ़कर एक स्टाइलिश अंडरगार्मेंट्स मिल जाते हैं। महिलाओं के अंडर गार्मेंट्स की बात करें तो इनमें सबसे पॉपुलर है बिकिनी।
महिलाओं के लिए कई प्रकार के आम व स्टाइलिश अंडरगार्मेंट्स मिलते हैं।
Bikini
बिकनी को आमतौर पर पूल वियर या बीच वियर भी कहा जाता है. इसे अंतर्वस्त्रों के सबसे आकर्षक प्रकारों में से गिना जाता है. बिकनी की पैंटी की बात करें तो वह गुप्तांगों पर वी के आकार में चुस्त या चिपकी हुई होती है.
Enhance beauty with undergarments-Briefs Or Green Panties
आमतौर पर ब्रीफ़ पुरुषों के अंडरवियर का प्रचलित प्रकार माना जाता है लेकिन बाजार में महिलाओं के लिए भी ब्रीफ़ मिलते हैं. ये पहनने में काफी आरामदायक होते हैं
क्योंकि ये कमर के ज्यादातर हिस्से और जांघों के ऊपरी हिस्से को कवर करती है.
High Cut Briefs
हाई कट ब्रीफ़्स की ऊंचाई ब्रीफ जितनी ही होती है, लेकिन इसमें साइड कट होते हैं. यानी ये देखने में वी शेप पैंटी की तरह नजर आते हैं.
Hipsters Or Hip Huggers : हिपस्टर्स में पैंटी की ऊपरी इलास्टिक की पट्टी (Waistband) कमर के निचले हिस्से के आकार के अनुसार होती है तथा हिप्स पर फिट आती है. इसलिए इन्हें हिप हगर्स भी कहा जाता है
Boy Shorts
ब्लूमर्स के नाम से भी प्रचलित इस प्रकार की पैंटी लड़कों के शॉर्ट्स या अंडरवियर से मिलती-जुलती होती है. आमतौर पर स्कर्ट या शॉर्ट ड्रेस के साथ इसे पहना जाता है.
Enhance beauty with undergarments-Cheeky
चीकी देखने में बिकनी जैसी ही होती है लेकिन इसमें हिप्स पर कवरेज कम होती है.
Thongs
थोंग्स में भी हिप्स कपड़े से काफी कम कवर होते हैं. जिसके चलते हिप्स का काफी हिस्सा खुला नजर आता है.
G String
जी स्ट्रिंग देखने में थोंग्स जैसी ही होती है लेकिन इसमें हिप्स पर कपड़ा सिर्फ एक डोरी के रूप में नजर आती है. इसमें आगे से भी पैंटी की चौड़ाई काफी कम होती है.
Enhance beauty with undergarments-Post Pregnancy Panties
यह हाई वेस्ट वाली पैंटी होती है जो नाभि से ऊपर तक के हिस्से को कवर करती है. बच्चे को जन्म देने के बाद महिलायें इसे पहनती है जिससे उनके बढ़े हुए पेट को कम
करने में मदद मिलती है और कमर को भी सहारा मिलता है.
Period Panties
पीरियड अंडरवियर माहवारी के दौरान महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला अंडरवियर होता है. इसे महिलाएं बिना पैड के भी इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि यह मासिक धर्म के दौरान होने वाले रक्तस्राव को सोखने में सक्षम होती हैं. ऐसी महिलाएं जिन्हे ज्यादा मात्रा में व्हाइट डिस्चार्ज या यूरिन लीक की समस्या हो उनके लिए भी इस अंडरवियर का इस्तेमाल आरामदायक होता हैं.