Electronics Corporation Of India -इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां जूनियर टेक्नीशियन के पदों के लिए है. उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेनद कर लें आवेदन करने की अंतिम तिति 11 अप्रैल या कल आखिरी तारीख है. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ecil.co.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1625 पदों पर भर्तियां निकाली गई है.
Electronics Corporation Of India – महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 01 अप्रैल 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 11 अप्रैल 2022
वैकेंसी डिटेल्स
कुल पदों की संख्या – 1625- इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक – 814
फिटर – 627
इलेक्ट्रीशियन – 184
Electronics Corporation Of India – सैलरी डिटेल्स

इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को पहले साल 20,480 रुपये, दूसरे साल 22,528 रुपये और तीसरे साल 24,780 रुपये वेतन प्रदान किया जाएगा.
Also Read-https://www.indiamoods.com/job-opportunities-in-icmr-apply-today-for-consultant-and-other-posts/
Electronics Corporation Of India- शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / इलेक्ट्रीशियन /(Electronics Mechanic / Electrician) फिटर के ट्रेडों में आईटीआई (2 वर्ष) पास होना चाहिए. इसके अलावा, एक साल का अप्रेंटिसशिप (कौशल विकास मंत्रालय द्वारा जारी एनएसी) होना चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को ईसीआईएल के किसी भी कार्यालय (पूरे भारत में) और उसके ग्राहकों की साइटों पर नियुक्ति मिल सकती है. उम्मीदवारों का चयन आईटीआई में 1:4 के अनुपात में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से हैदराबाद में दस्तावेज के सबमिशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
जानें कैसे करें आवेदन
- ईसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.ecil.co.in/ पर विजिट करें.
- करिअर टैब खोलेगें और फिर ई-रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें.
- एक फॉर्म ओपन होगा, यहां मांगी गई डिटेल्स भर कर सब्मिट करें.
- आवेदन करने के बाद फार्म का प्रिंट आउट जरूर कर लें.