
#DwayneJohnson ऐसी खबरें थीं कि साल 2019 ऑस्कर ( oscar ) को हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन होस्ट करने वाले हैं लेकिन डेविड के एक ट्वीट ने उनके फैंस को निराश कर दिया ।
डेविड ने ट्वीट करके बताया कि वो ऑर्गनाइज़र की पहली पंसद थे उसके लिए उन्हें अप्रेच भी किया गया था लेकिन वो इस साल वो ऑस्कर सेरेमनी को होस्ट नहीं कर सकेंगे।

डेविड ने बताया कि वो अपनी आगामी ‘जुमांजी’ सीक्वल के कमिटमेंट्स की वजह से वह इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन सके। वो इस फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी बिजी हैं जिसके चलते उन्हें पीछे हटना पड़ा।

बता दें 91 वां अकैडमी अवॉर्ड समारोह लॉस एंजिलिस में 24 फरवरी को होगा और भारत में स्टार मूवीज पर प्रसारित होगा।