DU will open From Tomorrow-दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) 15 सितंबर 2021 से फिर से खुलने जा रही है. डीयू ने Educational Institutes को फिर से खोलने के लिए 30 अगस्त 2021 को Delhi Disaster Management Authority से मज़ूरी ली थी। इस मंजूरी के बाद अब डीयू प्रशासन ने ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने का फैसला किया है. जिसके बाद कुछ गाइडलाइन्स के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी एक बार फिर से छात्रों के लिए खुलने वाली है. किसे कैंपस में आने की अनुमति है और किसे नहीं ये Detailed Guidelines में बताया गया है.
Online भी जारी रहेगी कक्षाएं
गौरतलब है कि Physical classes के साथ ही छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी. इस प्रकार, विश्वविद्यालय द्वारा चरणबद्ध तरीके से हाइब्रिड तरीके से टीचिंग और लर्निंग को फॉलो किया जाएगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, यूनिवर्सिटी को कैंपस को फिर से खोलते समय कुछ एसओपी का पालन करना होगा.
यह भी पढ़ें:Scholarships Alert for 30 September,Oct 2021- ये छात्रवृत्ति पाना चाहते हैं तो जल्द करें आवेदन
DU will open From Tomorrow-ये SOP हैं ज़रूरी

- self health monitoring और किसी भी बीमारी के मामले में तुरंत रिपोर्टिंग
- आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग, नियमित अंतराल पर हाथ धोना
- और छह फीट की सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना
- परिसर में आने वाले सभी स्टेकहोल्डर्स द्वारा इन दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा.
- यह भी पढ़ें: No NEET Exam in Tamil Nadu- तमिलनाडु में नीट परीक्षा न करवाने का विधेयक पारित, 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिला
डिटेल्ड गाइडलाइन्स
- Teaching and non-teaching staff को कोविड-19 टीकाकरण की दोनों खुराक जल्द से जल्द मिलनी चाहिए.
- जो छात्र college, department, university विजिट कर रहे हैं, उन्हें कोविड-19 टीकों की कम से कम एक डोज मिलनी चाहिए. हालांकि, कैंपस के रेजिडेंट्स के लिए यह जरूरी है कि उनका full vaccination हो.
- Undergraduate and Postgraduate दोनों कोर्सेज के लिए थ्योरी क्लासेज अगले नोटिफिकेशन तक ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी.
- लाइब्रेरी विजिट करने के संबद्ध में डिपार्टमेंट छात्रों को लाइब्रेरी विजिट करने के लिए संबंधित स्लॉट दे सकते हैं.
- फाइनल ईयर के UG and PG students को प्रैक्टिकल और लाइब्रेरी क्लासेज में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी. कक्षाएं 50% क्षमता के साथ फिर से शुरू होंगी. डीयू द्वारा केवल वही एक्सपेरिमेंट्स, प्रैक्टिकल जो आने वाले सेमेस्टर के लिए जरूरी हैं, आयोजित किए जाएंगे.
- फिजिकल क्लासेज में भाग लेना ऑप्शनल है. इसलिए कक्षाओं में उपस्थिति अनिवार्य नहीं है.
- इसके अलावा, अगर इवनिंग कॉलेज और मॉर्निंग कॉलेज द्वारा कक्षाओं के संचालन के लिए एक ही कैंपस शेयर किया जा रहा है तो तो कॉलेजों द्वारा शारीरिक कक्षाएं लेने के लिए एक conductive time tableका फॉलो किया जाए.