Don’t obstruct the work of evacuating people from Kabul- अमेरिका ने तालिबान से कहा है कि लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के अभियान को न रोके।
United Nations Security Council ने की बैठक
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) ने सोमवार को अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे से पैदा हुए हालात पर एक आपात बैठक की। बीते एक हफ्ते में सुरक्षा परिषद की यह दूसरी बैठक है। बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि मैं सभी पक्षों खासकर तालिबान से गुजारिश करता हूं कि वे लोगों के जीवन की रक्षा करने के लिए संयम बरतें और मानवीय जरूरतों को पूरा करना सुनिश्चित करें।
Don’t Obstruct The Work Of Evacuating People From Kabul-हमारी नज़र अफगानिस्तान के हालात पर है-यूएन
अफगानिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में जारी संघर्ष ने हजारों लोगों को घर छोड़ने को मजबूर कर दिया है। काबुल ने देश भर के प्रांतों से आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों की भारी आमद देखी है। मैं सभी पक्षों को नागरिकों की रक्षा के लिए उनके दायित्वों की याद दिलाता हूं। मैं सभी पक्षों का आह्वान करता हूं कि वे लोगों को जीवन रक्षक सेवाओं और सहायता के लिए निर्बाध पहुंच प्रदान करें।
यह भी पढ़ें:Afghan Government Surrendered To The Taliban- राष्ट्रपति ने सत्ता सौंपी, तालिबान बनाएगा अंतरिम सरकार
अमेरिका ने कहा जारी रहेगा लोगों को बाहर निकालने का काम

अमेरिकी रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि मध्य कमान के प्रमुख ने वरिष्ठ तालिबान नेताओं के साथ आमने-सामने की बैठक कर उनसे कहा है कि अफगानिस्तान के काबुल हवाईअड्डे पर लोगों को बाहर निकालने के लिए अमेरिका द्वारा चलाए जा रहे अभियान में कोई बाधा न डाली जाए।
Don’t Obstruct The Work Of Evacuating People From Kabul-नए शासक इसमें बाधा नहीं डालेंगे
अधिकारी ने बताया कि रविवार को कतर के दोहा में हुई बैठक में जनरल फ्रैंक मैक्केंजी तालिबान से यह सहमति हासिल करने में सफल रहे कि हवाईअड्डे पर लोगों को बाहर निकालने का अभियान जारी रहेगा और नए शासक इसमें बाधा नहीं डालेंगे। उन्होंने कहा कि मैक्केंजी ने तालिबान नेताओं से कहा कि अफगानिस्तान के नए शासक काबुल हवाईअड्डे पर लोगों को बाहर निकालने के लिए अमेरिका द्वारा चलाए जा रहे अभियान में बाधा न डालें, अन्यथा आवश्यकता पड़ी तो अमेरिकी सेना कड़ा जवाब देगी।
UNSC की आपातकालीन बैठक में बोले एंटोनियो
Don’t Obstruct The Work Of Evacuating People From Kabul
संरा महासचिव एंतोनियो गुटेरस (UN Secretary General Antonio Guterres) ने अफगान लोगों की जान बचाने और उन्हें मानवीय सहायता पहुंचाने को भी कहा है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने रविवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र सभी अफगान लोगों खासकर महिलाओं और लड़कियों के मानवाधिकारों की रक्षा करने और जरूरतमंद नागरिकों को जीवन रक्षक मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।