Diwali Quotes And Wishes- दिवाली पर मैसेज यानी संदेश भेजने का सिलसिला सदियों पुराना है। इस पवित्र त्योहार पर अपनों को शुभकामनाएं पहले हम पत्र लिखकर, फिर फोन मैसेज या ग्रीटिंग कार्ड से भेजते थे लेकिन वक्त के साथ अब यह सिलसिला पुराना हो गया है। अब Wallpapers, Special messages भेजे जाते हैं। दिवाली पर हर किसी को इन संदेश का इंतज़ार रहता है। आखिर यह उत्सव है ही बेहद खास। यहां जगमगाते दीप घरों की शोभा बढ़ाते हैं तो अपनेपन से भरे संदेश अपनों के दिलों में जगह बनाते हैं। संदेश कुछ इस तरह से लिखे जाते हैं—–
Diwali Quotes And Wishes
- पूजा की थाली, रसोई में पकवान.
- आंगन में दिया, खुशियां हो हजार.
- हाथों में फुलझारिया, रोशन हो जहां.
- मुबारक हो आपको दीवाली का त्योहार
कैसे दिवाली को बनाए खास
क्यूं ना इस बार की दिवाली को कुछ खास बनाया जाए,और दिवाली पर खास लोगों को विश करने के लिए कुछ खास प्लानिंग भी की जाए।
Diwali Quotes And Wishes भेजकर करें अपनों को करें खुश
चलिए हम आपको बताते हैं कि दिवाली पर क्या अलग कर सकते हैं। हम हमेशा अपनों के साथ तो अपनी खुशियां बांटते ही हैं,लेकिन क्यूं ना इस दिवाली पर उन लोगों के साथ दिवाली मनाए जो बेघर हैं दिन रात सड़कों पर काटते हैं। बढ़ती ठंड में ठिठुरते इन लोगों के चेहरों पर क्यों न मुस्कान बिखेरी जाये।
बेघरों के साथ भी मनाएं त्यौहार
दिवाली आपकी वजह से खास हो सकती हैं, क्योंकि दिवाली पर हर किसी के घर शोपिंग में नई -नई चीजें घर आती हैं तो क्यूं ना पुरानी चीजों जैसे कपड़े, कंबल, बर्तन को हम फेंकने के बजाय इन लोगों को दें।
Diwali Quotes And Wishes-खुशियों भरी हो सबकी दिवाली
ताकि इनकी दिवाली भी खास हो जाए, और इनके घर भी दिवाली खुशियों भरी हो, इससे वो आपको जहां दुआ देंगे वहीं आप उनकी खुशियों की वजह बन जाओगे,और किसी की खुशी की वजह बनना घर में खुशी लाने जैसा ही है।
तो दिवाली को खूब इंज्वॉय करें।
रोशनी के साथ दें प्रेम का संदेश
- दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,
- सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार,
- चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार,
- मुबारक हो आप को दीवाली का त्योहार