Oxford-AstraZeneca Vaccine के परीक्षण टीम में शामिल दिव्या चड्ढा मानेक ब्रिटेन में महारानी के जन्मदिन पर सम्मानित

divya chadha manek

ब्रिटेन की महारानी के जन्मदिन पर सम्मानित होने वालों की सूची में कोविड-19 रोधी टीके(Oxford-AstraZeneca Vaccine) के परीक्षण के दौरान शामिल भारतवंशी स्वास्थ्य विशेषज्ञों (Indian health experts) और समुदाय की मदद करने वाले पेशेवरों के नाम शामिल हैं। यह सूची शुक्रवार शाम जारी की गयी। कोलकाता में जन्मी दिव्या चड्ढा मानेक (Divya Chadha Manek) को टीका के क्षेत्र में अनुसंधान, विकास और इसके बाद क्लिनिकल ट्रायल में भूमिका तथा महामारी के दौरान सेवाओं के लिए ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (Order of the British Empire) से सम्मानित किया गया है।

18 साल की उम्र में आ गई थी ब्रिटेन

मानेक वर्तमान में ब्रिटिश सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान (National Health Research Institute) क्लिनिकल रिसर्च नेटवर्क में बिजनेस डेवलपमेंट और मार्केटिंग की निदेशक हैं। मानेक युवावस्था में ही ब्रिटेन आ गयी थीं। उन्होंने कहा, ‘यह सम्मान न सिर्फ मुझे बल्कि ब्रिटेन में टीका अनुसंधान में शामिल सभी लोगों को मान्यता देता है। जब मैं भारत से ब्रिटेन आयी थी तब मैं 18 साल की थी। मेरे पिता ने विमान का टिकट और 500 पाउंड दिए थे और कहा था : ‘अच्छे बने रहो, अच्छा करो और कुछ अभूतपूर्व करो जिससे कि तुम महारानी से मिल सको’।

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन ने Student exchange की नई योजना शुरू की, Indian Universities से होगा करार

Oxford-AstraZeneca Vaccine-मानेक के अलावा ये भी सम्मानित

divya chadha

मानेक के अलावा ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के बाल संक्रमण विशेषज्ञ प्रोफेसर एंड्रयू पोलार्ड को विशेषकर कोविड-19 के दौरान जनस्वास्थ्य में सेवा और ऑक्सफोर्ड टीका समूह के निदेशक के तौर पर ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका टीका (Oxford-AstraZeneca Vaccine) के विकास में भूमिका के लिए नाइटहुड (knighthood) से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें: BAFTA Breakthrough India Initiative- 10 भारतीय प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित

Oxford-AstraZeneca Vaccine रिसर्च टीम का हिस्सा रहीं मानेक

महारानी के जन्मदिन पर सम्मानित किये जाने वालों की सूची हर साल जारी की जाती है। सम्मानित होने वाले व्यक्तियों की 2021 की सूची में शामिल अन्य 30 से अधिक भारतवंशियों में ओबीई श्रेणी में जसविंदर सिंह राय, मेंबर्स ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (Members of the British Empire) की श्रेणी में देविना बनर्जी, अनूप जीवन चौहान, डॉ अनंतकृष्णन रघुराम के नाम शामिल हैं।