FACEBOOK से दूरी – DIGITAL DETOX

20-20 formula
20-20 formula

FACEBOOK से दूरी DIGITAL DETOX है यानी फेसबुक फ्रेंड आपको ज्यादा महत्वपूर्ण लगने लगें. आप दिन के कई घंटे फेसबुक पर बिताने लगें. नोटिफिकेशंस के बीच ही उलझ कर रह जाएं. तो समझे FACEBOOK से DIGITAL DETOX करने का समय आ गया है.

FACEBOOK से DIGITAL DETOX का मतलब है शरीर और मन से हानिकारक चीजें बाहर निकालना. Social Media हमारे मन और मस्तिष्क को बुरी तरह नुकसान पहुंचा रहे हैं. यह जानते हुए भी सोशल मीडिया की लत हमसे छूटती नहीं.

हालात कैसे भी हो मुमकिन है रिश्ते सुधारना…

FACEBOOK की लत जिस पर घंटों समय बिताना कुछ लोगों की आदत और लत दोनों बन गई है. इसलिए जरुरी है कि फेसबुक से DIGITAL DETOX किया जाए.

Digital Detox

FACEBOOK से अपने आप को दूर रखें. देखें कि फेसबुक के बिना हमारा दिन कैसे गुजरता है. शुरुआत करते हैं पहले 5 दिनों से…अगले महीने आप इसमें कुछ और दिन जोड़ सकती हैं.

फेसबुक से दूरी के 5 दिन कैसे गुजारें.

Android 10 लॉन्च : गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड में ये फीचर्स हैं कमाल के

1.पहला दिन

आपके दिमाग में फेसबुक से Digital Detox चल रहा है. इसलिए सबसे पहले अपने फोन से फेसबुक डिलीट कर दें. शुरुआती कुछ घंटे बहुत मुश्किल भरे होंगे. अकेलापन महसूस होगा. लगेगा पता नहीं किस Facebook Friend ने क्या पोस्ट किया होगा? कंट्रोल करना मुश्किल होगा. पर याद रखिए आप फेसबुक सेDigital Detox कर रहे हैं.

ऐसे में अपने किसी ऐसे दोस्त को फोन मिलाइए जिन्हें आपने बहुत दिनों से फोन नहीं किया हो. किसी छोटे भाई-बहन का रिजल्ट आया हो या परीक्षा होने वाली हो या नई नौकरी ज्वाइन करने वाले हों तो उन्हें फोन करके शुभकामना दें.

 2.दूसरा दिन

Gift लेकर जाएं.

दोस्त आपको टैग करेंगे, नोटिफिकेशंस आएंगे लेकिन खुद पर काबू रखना है. हो सकता है आपको बोरियत महसूस हो, शाम होते-होते आप डिप्रेस्ड फील करने लगें, बार-बार कंप्यूटर पर हाथ जाए कि एक बार अपना फेसबुक चेक कर लूं, लेकिन थोड़ा धैर्य रखिए

.औरतें बेवफाई के लिए क्यों हो जाती हैं मजबूर, जानिए यह है सच

ऐसा कीजिए ऑफिस से निकलते समय अपनी उस आंटी से मिल आईए जिनसे मिलने का वक्त आपको महीनों से नहीं मिला हो. उनसे मिलने जा रहे हों तो चॉकलेट, आईसक्रीम या मिठाई जो कुछ भी उन्हें पसंद हो लेकर जाएं.

3.तीसरा दिन

फेसबुक पर आ रहे कमेंटस और नोटिफिकेशन सबसे ज्यादा आपका ध्यान भटकाएंगे. इसलिए सेंटिंग्स में जाकर हाइट साइडबार का विकल्प चालू कर दें.

इससे ऑफिस में कंप्यूटर पर काम करते समय कमेंटस, लाइक्स और दुनिया भर में ऑनलाइन रहने वाले लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलेगी. आपको डिसटर्ब करने वाले जितने भी विकल्प हैं सबके लिए सेंटिग्स में कुछ न कुछ उपाय है, उसे आजमा कर देखें.

हो सकता है तीसरे दिन आपका मन फेसबुक से Digital Detox से भटकने लगे लेकिन ध्यान रखिए खुद को मानसिक रुप से सेहतमंद रखने के लिए आपको यह लड़ाई जीतनी है.

4. चौथा दिन 

DIGITAL DETOX-Be Happy

तीन दिनों तक यदि आपने फेसबुक पर खोला नहीं, कोई पोस्ट नहीं किया, कोई लाइक्स-कमेंटस कुछ भी नहीं किया तो मान जाइए कि आप अपने मन के राजा है और आप जो चाहें कर सकते हैं.

आपने खुद पर कंट्रोल कर लिया है आप जरुर अच्छा महसूस कर रहे होंगे. आप को खुद महसूस होगा कि आपके पास कितना वक्त है, कितना कुछ करने को बाकी हैं. फेसबुक पर घंटों देने के कारण आप पहले वक्त की कमी का रोना रोते थे, ऑफिस में कोई काम समय पर नहीं कर पाते थे लेकिन इन चार दिनों में मानों कमाल हो गया हो.

5. पांचवा दिन


DIGITAL DETOX-सेलेबरेशन कीजिए

Digital Detox के कारण आखरी दिन आप रिलैक्स्ड महसूस कर रहे हैं? लग रहा है न कि फेसबुक पर 5 दिनों तक काबू रखना आपको रोचक लगा. ये उतना ही रोचक है जितना आप को उन दिनों लग रहा था जब आपने फेसबुक पर अपना एकाउंट बनाया था.

आज आप खुद को जीता हुआ महसूस कर रहे हों तो सेलेबरेशन कीजिए. किसी पार्क में बच्चों के साथ जाइए, खूब खेलिए, उन्हें आईसक्रीम खिलाने ले जाइए, मनपसंद किताबें पढ़िए, टीवी पर आपकी कोई फेवरेट फिल्म आ रही हो तो देखिए या किचन में मनपसंद खाना बनाइए.