बंगाल हिंसा पर राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग, चंडीगढ़ के नामचीन लोगों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

chandigarh people memorandum

चंडीगढ़, 31 मई। पश्चिमी बंगाल में विधानसभा चुनावों के बाद हुई हिंसा (बंगाल हिंसा पर) को लेकर हरियाणा के प्रबुद्ध लोगों ने राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा है। इन लोगों में सेवानिवृत्त आईएएस, आईपीएस, आईएफएस के अलावा पद्मश्री, शिक्षाविद, खिलाड़ी व विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। इन लोगों ने सोमवार को चंडीगढ़ में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

बंगाल हिंसा पर राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करने की मांग

Bengal
file

हरियाणा भारत सेवा प्रतिष्ठान के कृष्ण सिंह, उद्योगपति पवन जिंदल, ब्रिगेडियर बेअंत परमार ने कोविड-19 के दौरान बंगाल हिंसा से पीड़ित नागरिकों के लिए राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करने की मांग की। प्रदेश के अधिकांश जिलों के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर इस ज्ञापन पर किए गए हैं। ज्ञापन में 17 संतों, 11 प्रशासनिक अधिकारियों, 2 पूर्व न्यायाधीश, 14 शिक्षाविद, 8 सामाजिक, 10 सेना, 10 पदक विजेता खिलाड़ी, 13 उद्योगपति, चिकित्सक और कलाकारों ने भी साइन किए हैं।

पद्मश्री व अवार्डी लोगों ने भेजा ज्ञापन

इनमें कई पद्मश्री व अवार्डी भी शामिल हैं। ज्ञापन के माध्यम से पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर गंभीरतापूर्वक ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि बंगाल में हिंसा के कारण न केवल लोकतंत्र के आधारभूत सिद्धांत ‘स्वतंत्र चुनाव’ को गहरी चोट पहुंची है। उन्होंने कहा कि अगर हस्तक्षेप नहीं किया तो वहां नागरिकों के जीवन, संपत्ति व अधिकारियों की रक्षा नहीं हो सकेगी। ज्ञापन में तत्काल हिंसा पर रोक लगाने और हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: चुनाव के बाद प. बंगाल में हिंसा से बढ़ा पलायन, केंद्र-राज्य सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने जवाब तलब किया

बंगाल हिंसा पर पीड़ितों को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग

इसी तरह से हिंसा पीड़ितों को पर्याप्त सुरक्षा देने के साथ ही उन्हें उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है। ज्ञापन में स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन की असफलता को देखते हुए उन पर कठोर कार्यवाही करने और पीड़ितों के सुरक्षित पुनर्वास एवं सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने की मांग उठाई है।

बंगाल हिंसा पर इन लोगों ने भेजा ज्ञापन

सेवानिवृत्त आईएएस धर्मवीर, आरपी सिंह, सेवानिवृत्त आईपीएस राजपाल सिंह, सेवानिवृत्त आईएफएस गुलशन आहूजा, एसके कपूर, पवन कुमार, पदक विजेता खिलाड़ी योगेश्वर दत्त, साक्षी मलिक, बबीता फौगाट, मनोज कुमार, जितेंद्र, संत विश्वेश्वरानंद गिरी, दयानंद सरस्वती, शामानंद महाराज, बाबामंशाह ब्रह्मचारी, उद्योगपति निर्मल किंदा, सज्जन जैन, गोपाल शरण गर्ग व एचके बतरा ने भी ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।