7 जून से Delhi Unlock- जानिये किन चीजों को मिली रियायतें, कहां रहेगी पाबंदी

kejriwal

लगातार घट रहे कोरोना मामलों के बाद राजधानी दिल्ली 7 जून से अब अनलॉक की ओर बढ़ेगी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार घटने के साथ ही हमने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है। 7 जून को सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा हालांकि लॉकडाउन 14 जून सुबह 5 बजे तक बढ़ाने की घोषणा की है लेकिन इसमें कई सारी रियायतें दी गई हैं। पिछले हफ्ते फैक्ट्री और कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी खोली गई थीं । सीएम ने अनलॉक और कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार की तैयारियों की भी जानकारी दी।

7 जून से ऑड इवन फॉर्मूले से खुलेंगी दुकानें

सीएम केजरीवाल ने बताया कि 7 जून के बाद ऑड-इवेन के फार्मूले पर दुकानें खुलेंगी यानी आधी दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी तो आधी दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलेंगी। दुकानें खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक होगा। जबकि मोहल्लों में सिंगल शॉप रोज खोली जा सकती हैं। कोरोना संक्रमित इलाकों के आंकड़ों को ध्यान में रखकर बाजार खोले जाएंगे। कंटेनमेंट जोन वाले इलाकों में पहले जैसी पाबंदियां रखी जा सकती हैं। इसे लेकर जरूरी दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। जो भी दुकानदार इसका पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दफ्तरों में ऐसे होंगे काम

सरकारी दफ्तर में ग्रुप A ऑफिसर 100 फीसदी उपस्थिति के साथ काम करेंगे और ग्रुप B में 50 फीसदी काम करेंगे। निजी ऑफिस 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं लेकिन ज्यादा से ज्यादा वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है।

7 जून से फिर दौड़ेगी मेट्रो

दिल्ली में जिस तरह से कोरोना के मामले घटकर 24 घंटे के दौरान 500 करीब आ गए हैं, ऐसे में दिल्ली मेट्रो 7 जून से फिर से रफ्तार भर सकेगी। हांलाकि फिलहाल सिर्फ 50 फीसदी यात्रियों के साथ ही इसे चालू किया जाएगा।

तीसरी वेव के लिए तैयार : दिल्ली सरकार

केजरीवाल ने कहा कि अगर तीसरी वेव आती है तो सरकार इसके लिए तैयार है। इस बार कोरोना की जो पीक आई लगभग 28 हजार केस 22 या 23 अप्रैल के आसपास आई। अगली पीक 37 हजार हो सकती है तो कितने आईसीयू, कितने ऑक्सिजन, बेड और दवाइयों की जरूरत पड़ेगी। उस पीरियड की टास्क फोर्स बना रहे हैं। बच्चों पर भी खास ध्यान रखना है। इसके लिए टास्क फोर्स बना दी है, जो अलग से तैयारी कर रिपोर्ट देगी।

यह भी पढ़ें: अब 28 फरवरी को यूपी के मेरठ में किसान करेंगे महापंचायत, केजरीवाल भी जाएंगे

7 जून से दिल्ली अनलॉक, अभी क्या नहीं खुला

  • स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थान
  • जिम, स्पा व स्टेडिम व स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
  • राजधानी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार भी बंद

RICHA R SINGH