ओडिशा और बंगाल में दिखा चक्रवाती तूफान ‘यास’ का रौद्र रूप, करोड़ों लोग प्रभावित

Cyclone Yaas

भीषण चक्रवाती तूफान ‘यास’ ( Cyclone Yaas) बुधवार सुबह उत्तर ओडिशा और बंगाल में समुद्र तटों से टकराया। इस दौरान 130 से 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाए चलीं। दोनों राज्यों के निचले व रिहायशी इलाकों में समुद्र का पानी भर गया। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त पीके जेना ने बताया कि बालासोर जिले के बहनागा और रेमुना ब्लॉक और भद्रक जिले के धामरा और बासुदेवपुर के कई गांवों में समुद्री पानी घुस गया।

ओडिशा और बंगाल में लाखों लोग प्रभावित

उधर, मयूरभंज जिले के सिमलिपाल राष्ट्रीय उद्यान में भारी बारिश के कारण बुधबलंग नदी में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया। नदी के आसपास और बारीपदा शहर के कुछ निचली इलाकों को खाली कराया गया। वहीं, स्थानीय सूत्रों ने बताया कि केनोझर जिले के पंचुपल्ली गांव में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान ‘यास’ कल गुज़रेगा ओडिशा-बंगाल के तटों से, सशस्त्र बलों के साथ नौसेना भी मुस्तैद

एक करोड़ लोगों पर असर : ममता

yaas

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में चक्रवात से एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं और 3 लाख मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। एक व्यक्ति की मौत हुई है। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि पूर्वी मिदनापुर का दीघा पूरी तरह जलमग्न हो गया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘लगभग पूरे पश्चिम बंगाल में पानी भर गया है। कई तटबंध टूट गए हैं और समुद्र का पानी दक्षिण 24 परगना के सागर एवं गोसाबा जैसे क्षेत्रों और पूर्व मिदनापुर के मंदारमणि, दीघा और शंकरपुर जैसे तटीय क्षेत्रों में घुस गया है। निचले इलाकों में व्यापक क्षति हुई है।’

यह भी पढ़ें: भीषण चक्रवाती तूफान में बदला Cyclone ‘Yaas’, ओडिशा में भारी बारिश, कोलकाता एयरपोर्ट बंद, NDRF मोर्चे पर

ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में बारिश से बाढ़ की स्थिति

चक्रवात ‘यास’ से तबाही के बीच ओडिशा के तटीय जिलों में भारी बारिश हुई है। भद्रक जिले के चांदबली में पिछले 24 घंटे में 288.3 मिलीमीटर, जबकि केंद्रपाड़ा के राजनिका में 251 मिमी बारिश दर्ज की गयी। मयूरभंज के नवाना में 210 मिमी तो जाजपुर के बिनझारपुर में 206 मिमी बरसात हुई है। मौसम विभाग ने 9 जिलों के लिए ‘रेड’ चेतावनी जारी की है, जहां अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश का अनुमान है।

केरल के 11 जिलों में ‘येलो अलर्ट’

तिरुवनंतपुरम : केरल में बुधवार को कई स्थानों पर भीषण बारिश तथा समुद्र में लहरें उठीं। 11 जिलों के कई क्षेत्रों में कल रात से ही तेज हवाएं चलने के साथ ही भीषण बारिश हुई, जिसके चलते मौसम विभाग ने यहां ‘येलो अलर्ट’ घोषित कर दिया है। ‘येलो अलर्ट’ के दौरान भारी बारिश होने का अनुमान जताया जाता है। राज्य के कई हिस्सों पेड़ों के उखड़ने और निचले इलाकों में पानी भरने की भी खबर है।