CTET 2021 Exam Notification Released-सीबीएसई बोर्ड की सीटेट परीक्षा का इंतज़ार करने वालों के लिये अच्छी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटेट (CTET) जून 2021 की परीक्षा का शॉर्ट नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के 15 वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सीटीईटी (सेंट्रल टीचर एजिब्लिटी टेस्ट) ऑनलाइन लिया जाएगा. अभी तक ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाती थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड ने ऑनलाइन ही परीक्षा लेने का निर्णय लिया है.
https://ctet.nic.in पर लें अधिक जानकारी
सीटेट एग्जाम को लेकर विस्तृत सूचना बुलेटिन जिसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण शामिल है, सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर 20 सितंबर से उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें: Jobs in BOB and SBI-एसबीआई SCO परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 25 तक करें डाउनलोड
CTET 2021 Exam Notification Released
इच्छुक उम्मीदवारों को केवल सीटीईटी वेबसाइट यानी https://ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन-प्रक्रिया 20-09-2021 (सोमवार) से शुरू होगी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19-10-2021 (मंगलवार) 23:59 बजे तक है.
टीचर बनने के लिये ज़रूरी है परीक्षा
आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में सरकारी टीचर बनने के लिए सीटेट (CTET) की परीक्षा पास करनी जरूरी होती है. बिना इसके कोई अभ्यर्थी इन भर्तियों के लिए आवेदन नहीं कर सकता है.