Covid is not over: भारत में 19,400 नए मामले, 49 मरीजों की मौत

Covid is not over
Covid is not over

Covid is not over- भारत में एक दिन में कोविड-19 के 19,406 नए मामले आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,41,26,994 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की
संख्या 1,35,364 से घटकर 1,34,793 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 से 49 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या
बढ़कर 5,26,649 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत है।

Covid is not over

आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 571 की कमी दर्ज की गई है। वहीं, संक्रमण की दैनिक दर 4.96 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक दर 4.63 प्रतिशत दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में इस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,34,65,552 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 205.92 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। देश में जिन 49 मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से पांच-पांच मरीज महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल, तीन छत्तसीगढ़, दो-दो दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और त्रिपुरा तथा एक-एक मरीज हरियाणा, केरल, मध्य प्रदेश, मेघालय, नगालैंड, ओडिशा, पंजाब, सिक्किम, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के थे। केरल ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के दिशा-निर्देशों के तहत 11 मरीजों की मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान किया है। आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण से देश में अभी तक 5,26,649 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से 1,48,129 की मौत महाराष्ट्र, 70,548 की केरल, 40,155 की कर्नाटक, 38,033 की तमिलनाडु, 26,327 की दिल्ली, 23,574 की उत्तर प्रदेश और 21,389 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई है। शुक्रवार को 70 मरीजों ने संक्रमण की वजह से जान गंवाई थी। इनमें केरल द्वारा आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के
बाद 26 मरीजों की मौत का आंकड़ा भी शामिल है।

आईसीएमआर ने कहा-

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘हमारे आंकड़ों का भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों से पुनर्मिलान किया जा रहा है।’
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।