Covid In Himachal- पंचायत स्तर पर बनेगी टास्क फोर्स, प्रधान समेत 10 सदस्यीय कमेटी रखेगी मरीज़ों पर निगरानी

Discussion on Corona on Jairam cabinet
Discussion on Corona on Jairam cabinet

Covid In Himachal- हिमाचल प्रदेश सरकार ने ग्रामीण और दूर दराज के इलाकों में कोविड प्रबंधों को पुख्ता करने के लिए पंचायत स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी (
Panchayat Level Task Force Committee) गठित की है। कमेटी पंचायत प्रधान की अध्यक्षता में बनेगी । इस कमेटी में डॉक्टर, पंचायत सचिव, पटवारी, आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित 10 सदस्य होंगे। इस टास्क फोर्स में संबंधित पंचायत के शिक्षक को भी सदस्य बनाया गया है। कोविड की निगरानी के लिए गठित इस टास्क फोर्स को Disaster Management Act-2005 के तहत पावर दी गई हैं। टास्क फोर्स के सदस्यों को सम्मानित करने के साथ जवाबदेह भी बनाया गया है।

Covid In Himachal-पंचायत प्रधान होंगे टास्क फोर्स के अध्यक्ष

इसके साथ ही राज्य आपदा प्रबंधन के तहत ज़मीनी स्तर पर इस तरह की टास्क फोर्स गठित करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य बन गया है। आपदा प्रबंधन की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। टास्क फोर्स कमेटी में संबंधित पंचायत का प्रधान अध्यक्ष होगा।

ये प्रतिनिधि होंगे शामिल

corona virus

प्रधान के साथ सभी वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, सहायक, पटवारी, पंचायत में रहने वाले शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पीएचसी में चिकित्सा अधिकारी, सीएचओ, आयुर्वेद विभाग के कार्यकर्ता /एमडी, आशा कार्यकर्ता और नेहरू युवा मंडलों, स्वयं सहायता समूहों और महिला मंडलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में शहरी स्थानीय निकायों के सफाई कर्मचारियों को हर महीने 2000 रु. की प्रोत्साहन राशि देगी सरकार

Covid In Himachal-टास्क फोर्स के प्रमुख कार्य

टास्क फोर्स किसी और सदस्य को सम्मिलित करने के लिए भी स्वतंत्र होगी। जिसे वह पंचायत स्तर पर कोविड-19 महामारी के प्रबंधन में मदद करने के लिए जरूरी समझती हो।

मरीज़ों को ऐसे मदद करेंगे

  • किसी को सांस लेने में दिक्कत हो तो उसका जल्द से जल्द कोविड-19 टेस्ट लिए प्रोत्साहित करना।
  • लक्षण वाले लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट करना
  • अगर नेगेटिव है, तो आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना।
  • कोरोना पॉजिटिव मामलों की सूचना स्वास्थ्य और राजस्व विभाग के साथ सांझा करना।
  • हाई रिस्क वाले राज्यों से पंचायतों में आने वाले लोगों को होम आइसोलेशन सुनिश्चित करना।
  • अगर होम आइसोलेशन में किसी भी संक्रमित मरीज का ऑक्सीजन लेवल गिर रहा है, तो मरीज को ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों के परामर्श पर अस्पताल भेजना।
  • सार्वजनिक क्षेत्रों में मास्क पहनना, सामाजिक दूरी, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, समारोहों, विवाह, दाह संस्कार के संबंध में पांबदियों को भी लागू करवाना है।
  • लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करना और टीकाकरण केंद्र स्थापित करने में स्वास्थ्य विभाग की सहायता करना भी टास्क फोर्स की जिम्मेदारी होगी।

यह भी होगा टास्क फोर्स के ज़िम्मे

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, युवा कोविड मरीजोंपर नजर रखेंगे
  • संबंधित एमओ, एएनएम और सीएचओ को रिपोर्ट करेंगे
  • पंचायतों में रहने वाले शिक्षक मरीजों की काउंसिलिंग करेंगे
  • वार्ड सदस्य, आशा वर्कर होम आइसोलेट मरीजों को देखेंगे
  • प्रधान, सचिव व पटवारी समारोहों पर नजर रखेंगे
  • टास्क फोर्स के सभी सदस्य लोगों को प्रोत्साहित भी करेंगे

Covid In Himachal-बीडीओ करेंगे निगरानी

टास्क फोर्स की निगरानी खंड विकास अधिकारी (Block Development Officer) करेंगे। उनपर एसडीएम नजर रखेंगे, ताकि तय मापदंडों का मूल्यांकन किया जा सके। इसमें देखा जाएगा कि घर-घर जाकर कोरोना महामारी को लेकर प्रतिदिन लोगों की जांच की जा रही है या नहीं। ये आबादी का 15 प्रतिशत होना चाहिए। होम आइसोलेशन मरीजों की प्रतिदिन निगरानी की जानी होगी। घर में होम आइसोलेट मरीजों (Home Isolated Patients) वाले परिवारों की सामाजिक सहायता भी सुनिश्चित करनी होगी। इसी आधार पर टास्क फोर्स का मूल्यांकन कर राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा।