COVID-19 Vaccine for Children- DCGI ने भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन को मंज़ूरी दे दी है। यानी देश में 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए पहली कोरोना वैक्सीन को मंज़ूरी मिल गई है. सूत्रों के मुताबिक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) कोवैक्सीन (Covaxin) को 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंज़ूरी दे दी है.
वैक्सीन ट्रायल को तीन आयु वर्ग में बांटा गया था
भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का बच्चों में फेज 2 और 3 का ट्रायल हुआ था और सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने इसे बच्चों को देने की सिफारिश की थी. वैक्सीन ट्रायल को तीन आयु वर्ग में बांटा गया था 2 से 6 साल, 6 से 12 साल और 12 से 18 साल. बता दें कि कोवैक्सीन पहले से टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल है और 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दी जा रही है.
COVID-19 Vaccine for Children-एम्स के वरिष्ठ महामारी रोग विशेषज्ञ ने कहा
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के वरिष्ठ महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय के. राय ने anti covid vaccine for children लगाने के केंद्र सरकार के निर्णय को ‘अवैज्ञानिक’ करार देते हुए कहा है कि इससे कोई अतिरिक्त लाभ नहीं होगा। एम्स में वयस्कों और बच्चों पर ‘कोवैक्सीन’ टीके के परीक्षणों के प्रधान जांचकर्ता और ‘इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन’ के अध्यक्ष राय ने कहा कि इस निर्णय पर अमल करने से पहले बच्चों का टीकाकरण शुरू कर चुके देशों के आंकड़ों का भी विश्लेषण करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात राष्ट्र के नाम संबोधन में घोषणा की थी कि 15 से 18 साल की आयु तक के बच्चों का कोरोना रोधी टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू किया जाएगा। राय ने प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘मैं राष्ट्र की नि:स्वार्थ सेवा और सही समय पर सही निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा प्रशंसक हूं। लेकिन मैं बच्चों के टीकाकरण के अवैज्ञानिक निर्णय से पूरी तरह निराश हूं।’
कब से शुरू होगा वैक्सीनेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच शनिवार रात को देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि अगले साल 3 जनवरी से देश में 15 साल से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने इस पर कहा कि ये समय सचेत रहने का भी है. पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में ओमिक्रो का संक्रमण बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि इस समय पैनिक न करें. सावधान रहें, शतर्क रहें.15 से 18 साल की आयु के बच्चों के लिए देश में वैक्सीनेशन शुरू होगा. 3 जनवरी से इसकी शुरुआत होगी.फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए 10 जनवरी 2022 से प्रीक्वेशन डोज (बूस्टर डोज) की शुरुआत होगी. 60 वर्ष से ऊपर के गंभीर बीमारियों वाले लोगों के लिए भी प्रीक्वेशन डोज (बूस्टर डोज) की शुरुआत होगी.
यह भी पढ़ें: Omicron’s Fear at Christmas- WHO की चेतावनी, ओमिक्रोन से बचना है तोे त्योहारों पर रद्द कर दें सारे प्रोग्राम